Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BBD Sale में iPhone 15 Plus के तेवर हुए डाउन, कीमत में आई बंपर गिरावट

BBD Sale में iPhone 15 Plus के तेवर हुए डाउन, कीमत में आई बंपर गिरावट

फ्लिपकार्ट में बिग बिलियन डेज सेल की शुरूआत हो चुकी है। सेल शुरू होते ही iPhones पर भी हैवी डिस्काउंट ऑफर आ गया है। अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इस समय iPhone 15 Plus वेबसाइट पर अब तक के सबसे कम दाम में उपलब्ध हो गया है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Sep 27, 2024 21:58 IST, Updated : Sep 27, 2024 21:58 IST
iphone 15, iphone 15 pro, iphone 15 pro max, iphone 14 plus price, iphone 15 flipkart, iphone 14, fl
Image Source : फाइल फोटो आईफोन 15 प्लस पर आया हैवी डिस्काउंट ऑफर।

ऐपल ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। अगर आप अधिक दाम होने की वजह से iPhone 16 नहीं खरीद सकते तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप अभी iPhone 15 को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट में BBD Sale शुरू हो चुकी है और सेल में आईफोन्स पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप इस समय iPhone 15 Plus को अब तक की सबसे कम प्राइस में खरीद सकते हैं। 

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होने के बाद iPhone 13,iPhone 14 और iPhone 15 के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है। लेकिन अब सेल ऑफर्स में आईफोन्स और भी ज्यादा सस्ते हो चुके हैं। इस समय आईफोन्स खरीदने का एकदम शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट ने अब आईफोन्स को किफायती दाम पर उपलब्ध करा दिया है। 

iPhone 15 Plus पर आया धांसू डिस्काउंट ऑफर

आपको बता दें कि इस समय iPhone 15 Plus का 128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 79,900 रुपये पर लिस्टेड है। लेकिन बिग बिलियन डेज सेल पर कंपनी इस वेरिएंट पर ग्राहकों को 18% की छूट दे रही है। डिस्काउंट ऑफर में आप इस फोन को सिर्फ 64,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। 

iphone 15, iphone 15 pro, iphone 15 pro max, iphone 14 plus price, iphone 15 flipkart, iphone 14, fl

Image Source : फाइल फोटो
सेल ऑफर में फ्लिपकार्ट ने आईफोन्स की घटाई कीमत।

फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आपको बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं। फ्लिपकार्ट Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5% का कैशबैक ऑफर कर रहा है। इसमें आपको HDFC Bank से पेमेंट करने पर आपको 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप पुराने फोन को 60,600 रुपये तक की कीमत में एक्सचेंज करा सकते हैं। 

iPhone 15 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iPhone 15 Plus को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था। इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल मिलता है। 
  2. यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है इसलिए आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  3. iPhone 15 Plus में कंपनी ने 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी है जिसमें आपको 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। 
  4. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने A16 बायोनिक चिपसेट दिया है। 
  5. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 17 पर रन करता है जिसे आप iOS 18 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  6. इसमें आपको 512GB स्टोरेज के साथ 6GB तक की रैम का सपोर्ट मिलता है। 
  7. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S21 FE में आया धमाकेदार डिस्काउंट, सेल ऑफर में औंधे मुह गिरी कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement