Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जयपुर में खुला देश का पहला वर्चुअल रियलटी पार्क, टेक की दुनिया में देश का नया कीर्तिमान

जयपुर में खुला देश का पहला वर्चुअल रियलटी पार्क, टेक की दुनिया में देश का नया कीर्तिमान

भारत में पहला वर्चुअल रियलटी पार्क का खुलना यह दिखाता है कि देश दुनिया के बड़े बड़े देशों से किसी भी मामले में कम नहीं है। माना जा रहा है कि वर्चुअल रियलटी पार्क खुलने से जयपुर में पर्यटकों की तादात बढ़ेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 14, 2023 7:56 IST, Updated : May 14, 2023 7:56 IST
VR Theme Park Jaipur, Virtual Reality Gaming Zone Jaipur, Virtual Reality Arcade Jaipur, VR Games Ja
Image Source : फाइल फोटो अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसकी टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

Virtual Reality Gaming Zone Jaipur:  भारत तेजी से टेक्नोलॉजी में बढ़ रहा है और इससे देश के विकास को भी रफ्तार मिली है। अब भारत ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नया कारनामा किया है। भारत ने अपना पहला वर्चुअल रियलिटी पार्क खोल दिया है। इस वर्चुअल रियलटी पार्क में आपको ऐसे ऐसे गैजेट्स देखने को मिलेंगे जिनकी कल्पना भी आपने नहीं की होगी। यह वर्चुअल रियलटी पार्क जयपुर में खोला गया है। इस वर्चुअल रियलिटी पार्क में आप हॉस्पिटैलिटी का शानदार एक्सपीरियंस ले सकेंगे। 

पिछले कुछ समय में पूरी दुनिया में वर्चुअल रियलटी पर तेजी से काम हो रहा है और अब भारत में पहला वर्चुअल रियलटी पार्क का खुलना यह दिखाता है कि देश दुनिया के बड़े बड़े देशों से किसी भी मामले में कम  नहीं है। माना जा रहा है कि वर्चुअल रियलटी पार्क खुलने से जयपुर में पर्यटकों की तादात बढ़ेगी। ऐसी जगहें पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र होती हैं। 

इस वर्चुअल रियलटी पार्क में वीआर टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल किया गया है। इसमें विजिटर्स के लिए रोलर कोस्टर्स की सवारी से लेकर इंटरएक्टिव गेम्स तक अवेलबल होंगे। पार्क को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि लोग पूरी तरह से सेफ रहें। यहां पर गेमर्स के लिए काफी ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आप गेमर्स हैं तो आपको यहां एक अलग अनुभव मिलने वाला है। 

इस पार्क में इस तरह के गेम्स हैं जहां पर आपको एक वीआर चेयर मिलेगी और आप वीआर बाइक, वीआर प्लेन, वीआर कार आदि गेम्स का जमकर लुत्फ उठा सकेंगे। इस पार्क में विजिट करने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा। अगर आप यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसकी टिकट ऑनलाइन खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- IRCTC ने शुरू की कमाल की सर्विस, अब बिना पैसे दिए बुक कर सकते हैं टिकट, जानें प्रॉसेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement