Facebook automatic friend requests bug: अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे तो हाल ही में आपने एक समस्या जरूर देखी होगी, आपके अकाउंट से कुछ लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट चली गई होगी लेकिन आपने इसे नहीं भेजा । पिछले कुछ दिनों में फेसबुक के प्लेटफॉर्म में यह समस्या देखने को मिली। अननोन लोगों को अपन आप फ्रेंड रिक्वेस्ट जा रही थी, हालांकि अब इस समस्या को कंपनी की तरफ से ठीक कर लिया गया है।
मेटा ने फेसबुक में आए बग को ठीक कर दिया है, जो यूजर्स द्वारा किसी प्रोफाइल पर जाने पर ऑटोमेटिक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देता था। द डेली बीस्ट के अनुसार, फेसबुक के कई यूजर्स द्वारा सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्राइवेसी के उल्लंघन की शिकायत के बाद कंपनी ने इस गड़बड़ी के लिए माफी मांग ली।
कंपनी ने कहा- समस्या को ठीक कर लिया गया है
मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने हाल ही में ऐप अपडेट से संबंधित एक बग को ठीक किया है, जिसके चलते कुछ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट गलती से भेज दी गई थीं। हमने ऐसा होने से रोक दिया है और हम किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।
एक यूजर के अनुसार, फेसबुक ने एक व्यक्ति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, जिसे वह ब्लॉक करने की कोशिश कर रहा था। कई फेसबुक यूजर्स ने कहा कि उन्होंने अपने अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं।
इस बीच, मेटा ने कहा है कि उसने ऐसे मैलवेयर क्रिएटर्स का पता लगाया है, जो चैटजीपीटी में जनता की रुचि का लाभ उठा रहे हैं और इस रुचि का उपयोग यूजर्स को हानिकारक एप्लिकेशन और ब्राउजर एक्सटेंशन डाउनलोड करने के लिए लुभाने के लिए कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Airtel फ्री में लगा रहा है हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन, क्या आपको मालूम है ये बड़ा ऑफर