Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Facebook ने बदल दी पॉलिसी, Live वीडियो अब इतने दिन बाद हो जाएगा डिलीट

Facebook ने बदल दी पॉलिसी, Live वीडियो अब इतने दिन बाद हो जाएगा डिलीट

Facebook ने लाइव वीडियो के लिए अपनी पॉलिसी बदल दी है। अब यूजर्स के अकाउंट से किया गया फेसबुक लाइव वीडियो कुछ दिन के बाद ही डिलीट हो जाएगा। हालांकि यूजर्स अपने लाइव वीडियो को डिलीट होने से पहले डाउनलोड कर सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 19, 2025 18:59 IST, Updated : Feb 19, 2025 19:06 IST
Facebook, Meta
Image Source : FILE फेसबुक

Facebook ने लाइव वीडियो डाउनलोड करने की पॉलिसी को बदल दिया है। यूजर्स का लाइव वीडियो अब कुछ दिन बाद अपने आप ही डिलीट हो जाएगा। मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। मेटा की नई पॉलिसी के मुताबिक, फेसबुक प्रोफाइल या पेज से यूजर्स का लाइव वीडियो को ऑटोमैटिकली डिलीट कर दिया जाएगा। फेसबुक में लाइव वीडियो फीचर को फरवरी 2016 में जोड़ा गया। हालांकि, फेसबुक मेंशन ऐप में लाइव वीडियो फीचर को अगस्त 2015 में जोड़ा गया था। बाद में इसे फेसबुक लाइव का नाम दिया गया था।

30 दिन बाद हट जाएंगे लाइव वीडियो

फेसबुक लाइव वीडियो फीचर को यूजर्स काफी पसंद करते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपना एक्सपीरियंस फेसबुक प्लेटफॉर्म पर वीडियो के जरिए शेयर कर सकते हैं। इस लाइवस्ट्रीम फीचर के आने के बाद यूजर्स अपने फॉलोअर्स और दोस्तों के साथ अपनी लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं। Facebook ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि आज यानी 19 फरवरी 2025 से यूजर्स के प्रोफाइल या पेज से लाइवस्ट्रीम किए गए वीडियो को 30 दिन के बाद अपने आप हटा दिया जाएगा। हालांकि, यूजर्स इन वीडियो को इस दौरान डाउनलोड कर सकेंगे।

प्रोफाइल या पेज से हटाए जाने के बाद भी यूजर्स इस वीडियो को 90 दिन के अंदर डाउनलोड कर सकेंगे। ये वीडियो आर्काइव सेक्शन में चले जाएंगे, जिसके बाद यूजर्स को ई-मेल के जरिए इन वीडियो को डाउनलोड करने के लिए नोटिफाई किया जाएगा। साथ ही, फेसबुक ने लाइव वीडियो को डाउनलोड करने के लिए नया टूल भी लॉन्च किया है। यूजर्स फेसबुक द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लाइव वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे। यूजर्स एक-एक करके या फिर बल्क में वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

ऐसे डाउनलोड करें Live वीडियो

  • इंडिविजुअल यानी किसी एक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को अपने फेसबुक प्रोफाइल, पेज या फिर मेटा बिजनेस सूट में जाना होगा।
  • लॉग-इन करने के बाद यूजर्स को वीडियो वाला टैब दिखाई देगा। वेब यूजर्स को लाइव टैब दिखेगा।
  • यहां जाकर यूजर जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके फुल स्क्रीन व्यू में जाकर डाउनलोड वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

बल्क में वीडियो कैसे करें डाउनलोड?

  • एक साथ कई लाइव वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को नोटिफिकेशन वाले आइकन पर टैप करना होगा। इसके बाद डाउनलोड फ्लो को चुनना होगा।
  • यहां यूजर्स को डेट रेंज सेलेक्ट करने के बाद डिवाइस लोकेशन का चुनाव करना होगा। फिर क्रिएट फाइल करके एक साथ कई वीडियो डाउनलोड किया जा सकेगा।
  • इसके अलावा यूजर्स एक या एक से ज्यादा वीडियो अपने फेसबुक पेज के एक्टिविटी लॉग में जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
  • वीडियो डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को डेट रेंज सेलेक्ट करना पड़ेगा और जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसे चुन लें।

लाइव वीडियो कैसे करें ट्रांसफर?

यूजर्स अपने फेसबुक लाइव वाले वीडियो को क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स गूगल ड्राइव या ड्रॉप बॉक्स का चुनाव कर सकते हैं। इन क्लाउड सर्वर में लॉग-इन करने के बाद यूजर्स अपने फेसबुक लाइव वीडियो को इनमें ट्रांसफर कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें - DoT का Google, Facebook, X को आदेश, तुरंत हटा लें ये कंटेंट नहीं तो होगी कार्रवाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement