Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Facebook Messenger में आया बड़े काम का फीचर, WhatsApp की तरह भेज पाएंगे HD फोटो

Facebook Messenger में आया बड़े काम का फीचर, WhatsApp की तरह भेज पाएंगे HD फोटो

Facebook Messenger के लिए मेटा ने कई काम के फीचर्स रोल आउट किए गए हैं। मार्क जुकरबर्ग की कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर WhatsApp की तरह HD फोटो शेयर करने वाला फीचर दिया है। इसके अलावा दो और खास फीचर जोड़े गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 10, 2024 19:31 IST, Updated : Apr 10, 2024 19:31 IST
Facebook Messenger
Image Source : FILE Facebook Messenger में आया बड़े काम का फीचर

Facebook Messenger के लिए WhatsApp वाला काम का फीचर आ गया है। Meta ने इस फीचर को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। जल्द ही यह फीचर आपके मैसेंजर ऐप में मिलने लगेगा। दुनियाभर के करोड़ों फेसबुक यूजर्स को मैसेंजर के इस फीचर से फायदा होने वाला है। यूजर्स वाट्सऐप की तरह अब अपने फेसबुक फ्रेंड्स को भी HD क्वालिटी के फोटोज शेयर कर सकेंगे। यही नहीं, यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंड्स को एलबम भी शेयर कर पाएंगे। आइए, जानते हैं फेसबुक मैसेंजर के इस नए फीचर के बारे में...

मार्क जुकरबर्ग की सोशल मीडिया कंपनी Meta ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए फेसबुक मैसेंजर के इस फीचर की घोषणा की है। यूजर्स अब अपने मैसेंजर ऐप के जरिए HD क्वालिटी के फोटो एक बार में अपने दोस्तों को भेज पाएंगे। यूजर्स अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए 100MB तक की फाइल को एक बार में भेज पाएंगे। इसके अलावा मेटा ने फेसबुक मैसेंजर के लिए QR कोड फीचर भी जारी किया है। यूजर्स अब QR कोड स्कैन करके फेसबुक मैसेंजर पर दोस्त बना सकेंगे।

इस तरह भेजें HD फोटो

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने Facebook Messenger ऐप को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट करना होगा।
  • ऐप लॉन्च करने के बाद जिस कॉन्टैक्ट को HD क्वालिटी में फोटो भेजना है, उसके चैट विंडो पर जाएं।
  • यहां आपको HD टूगल दिखेगा, जिसे ऑन करने के बाद हाई क्वालिटी के फोटो को भेजा जा सकेगा।
  • यूजर्स एक साथ कई फोटो को शेयर कर सकेंगे। हालांकि, फोटो की साइज लिमिट 100MB रखी गई है।

इस तरह भेजें Album

  • फेसबुक यूजर्स अपने दोस्तों को एलबम भी शेयर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट में जाना होगा।
  • यहां उन्हें चैट बॉक्स के साथ क्रिएट एलबम का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस एलबम में यूजर्स एक साथ कई फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • यूजर्स फोटो पर लॉन्ग प्रेस करके भी एलबम को शेयर कर पाएंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement