How to pay your Loan EMI using Phone: डिजिटल पेमेंट के लिए इन दिनों पेटीएम, गूगल पे और फोनपे का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। ये तीनों ही प्लेटफॉर्म एक नॉर्मल यूजर और एक बिजनेसमैन दोनो को बेहद आसान तरीके से डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। आप इनके जरिए मनी ट्रांसफर से लेकर रिचार्ज, बिजली और अन्य जरूरी बिलों का भुगतान, बीमा खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश तक कर सकते हैं। अगर आप एक फोनपे यूजर हैं तो आपको बता दें कि आप इसके जरिए लोन या फिर ईएमआई का भुगतान भी कर सकते हैं।
फोनपे के माध्यम से आप कुछ ही मिनट में आसानी से अपना लोन चुका सकते हैं। आपको ईएमआई भरने के लिए या फिर लोन की किश्त जमा करने के लिए बैंक में लंबी लंबी लाइन भी नहीं लगाना पड़ेगा। आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप कैसे फोनपे के जरिए ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं.
- सबसे पहले अपने फोनपे ऐप को खोलें।
- होम पेज पर बने रिचार्ज एंड पे बिल पर जाएं।
- अब यहां पर आपको फाइनेंशियल सर्विस एंड टैक्स में लोन रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आपने लोन या फिर ईएमआई कराई होगी।
- अपना लोन बिलर चुनने के बाद अपको लोन अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
- यह यहां पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर पाएंगे।