Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. PhonePe से भी Loan EMI का कर सकते हैं पेमेंट, जान लें सही तरीका

PhonePe से भी Loan EMI का कर सकते हैं पेमेंट, जान लें सही तरीका

फोनपे के माध्यम से आप कुछ ही मिनट में आसानी से अपना लोन चुका सकते हैं। आपको ईएमआई भरने के लिए या फिर लोन की किश्त जमा करने के लिए बैंक में लंबी लंबी लाइन भी नहीं लगाना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे फोनपे के जरिए ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं.

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: March 30, 2023 14:55 IST
EMI, Digital Payment, PhonePe, EMI With PhonePe, How to pay your Loan EMI using Phone, tech news- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में ईएमआई का पेमेंट कर सकते हैं।

How to pay your Loan EMI using Phone: डिजिटल पेमेंट के लिए इन दिनों पेटीएम, गूगल पे और फोनपे का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। ये तीनों ही प्लेटफॉर्म एक नॉर्मल यूजर और एक बिजनेसमैन दोनो को बेहद आसान तरीके से डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा देते हैं। आप इनके जरिए मनी ट्रांसफर से लेकर रिचार्ज, बिजली और अन्य जरूरी बिलों का भुगतान, बीमा खरीदने और म्यूचुअल फंड में निवेश तक कर सकते हैं। अगर आप एक फोनपे यूजर हैं तो आपको बता दें कि आप इसके जरिए लोन या फिर ईएमआई का भुगतान भी कर सकते हैं। 

फोनपे के माध्यम से आप कुछ ही मिनट में आसानी से अपना लोन चुका सकते हैं। आपको ईएमआई भरने के लिए या फिर लोन की किश्त जमा करने के लिए बैंक में लंबी लंबी लाइन भी नहीं लगाना पड़ेगा। आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि आप कैसे फोनपे के जरिए ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं. 

  1. सबसे पहले अपने फोनपे ऐप को खोलें।
  2. होम पेज पर बने रिचार्ज एंड पे बिल पर जाएं।
  3. अब यहां पर आपको फाइनेंशियल सर्विस एंड टैक्स में लोन रीपेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। 
  4. अब आपको उस बैंक को चुनना होगा जिससे आपने लोन या फिर ईएमआई कराई होगी।
  5. अपना लोन बिलर चुनने के बाद अपको लोन अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें।
  6. यह यहां पेमेंट करने के लिए पेमेंट मोड को सेलेक्ट करके पेमेंट कर पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- घर के फ्रिज में क्यों ठीक से नहीं जमती आइसक्रीम-कुल्फी, क्या फ्रिज में है कोई दिक्कत? जानें वजह

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement