Twiiter Account Ban in India: एलन मस्क ने जब से ट्विटर में कमान संभाली है तब से शायद ही कोई ऐसा दिन बीतता हो कि ट्विटर की खबर न आई हो। ट्विटर लगातार एक्शन मोड में है। कंपनी ने अब लाखो भारतीय यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने 26 अप्रैल से लेकर 25 मई तक भारत में कुल 11 लाख से अकाउंट को बैन किया है। बताया जा रहा है कि इन सभी अकाउंट्स पर बाल शोषण और आतंकवाद से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था।
कंपनी के मुताबिक 26 अप्रैल से 25 मई के बीच में भारत में 11,32,228 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन सभी अकाउंट्स पर गाइडलाइन्स के खिलाफ हेट स्पीच, मानहानि के साथ साथ सेंसटिव एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। इसके साथ कई अकाउंट्स को देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बैन किया गया।
कंपनी ने कहा कि उसे अप्रैल मई महीने में भारतीय यूजर्स से करीब 518 शिकायतें मिलीं थीं। कंपनी ने 90 उन शिकायतों पर भी कार्रवाई की जो निलंबन के खिलाफ अपील कर रहे थे। ट्विटर के पास जो शिकायतें पहुंचीं थी उनमें से अधिकांश मामले दुर्व्यवहार, उत्पीड़न, संवेदनशील एडल्ट कंटेंट और मानहानी के थे।
आपको बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के मुताबिक 5 मिलियन से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक रिपोर्ट पेश करनी होगी। ट्विटर ने कहा कि वह ऐसे अकाउंट्स पर नजर रखेगी जो नियमों का पालन नहीं करते। माइक्रो ब्लागिंग प्लेटफॉर्म में नफरत फैलाने वाले अकाउंट्स पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।