Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, जोड़ा WhatsApp वाला यह कमाल का फीचर

Elon Musk ने करोड़ों X यूजर्स को दिया तोहफा, जोड़ा WhatsApp वाला यह कमाल का फीचर

Elon Musk ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में WhatsApp वाला खास फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने गलती से भेजे हुए मैसेज को ठीक कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल केवल iOS ऐप्स के लिए लाया गया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: September 04, 2024 10:21 IST
Elon Musk, Social Media Platform X- India TV Hindi
Image Source : FILE Elon Musk's Social Media Platform X

Elon Musk ने X (पहले Twitter) के करोड़ों यूजर्स को एक और तोहफा दिया है। इस फीचर का यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब X यूजर्स अपने भेजे गए डायरेक्ट मैसेज यानी DM को भी एडिट कर पाएंगे। कंपनी ने आधिकारिक हैंडल से इस फीचर की घोषणा की है। X का यह फीचर भी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के मैसेज एडिटिंग फीचर की तरह ही काम करेगा, जिसमें किसी भेजे गए मैसेज को कुछ समय के बाद एडिट किया जा सकता है।

DM Edit फीचर

2022 में Twitter (X) को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क ने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं। मस्क ने अपने इस सोशल मीडिया ऐप को Meta के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लि ये बदलाव किए हैं। यूजर्स अब इस प्लेटफॉर्म पर लंबे और शॉर्ट वीडियो अपलोड कर सकते हैं। साथ ही, यूजर्स अपने किसी पोस्ट को भी एडिट कर सकते हैं। यही नहीं, पोस्ट में कैरेक्टर लिमिट को भी अब बढ़ा दिया गया है। हालांकि, X के कुछ फीचर्स यूज करने के लिए आपके पास ब्लू वेरिफिकेशन बैज या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

X ने अपने पोस्ट में इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया कि इसे कैसे यूज किया जा सकता है। X के एडिट DM वााल फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। जिन यूजर्स को पास iPhone है, वो ही अभी भेजे हुए मैसेज एडिट कर पाएंगे। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अपने iPhone में X का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ही वो इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस तरह यूज करें Edit DM फीचर

  1. इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने iPhone में X का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
  2. इसके बाद X ऐप को अपने आईफोन में ओपन करें।
  3. ऐप के DM सेक्शन में जाएं और किसी को मैसेज भेजें।
  4. मैसेज भेजने के बाद तीन डॉट वाले मैन्यू पर टैप करें।
  5. यहां Edit ऑप्शन पर जाएं और भेजे हुए मैसेज में जो बदलाव करना चाहते हैं करें।
  6. इसके बाद Save पर टैप करके मैसेज को ठीक कर लें।

यह भी पढ़ें - महंगे रिचार्ज को बोलें Bye, Jio के इस अनलिमिटेड प्लान में हर महीने खर्च होंगे 173 रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement