Friday, April 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Grok 3 होने जा रहा है लॉन्च, Elon Musk बोले- 'यह है दुनिया का सबसे Smart AI'

Grok 3 होने जा रहा है लॉन्च, Elon Musk बोले- 'यह है दुनिया का सबसे Smart AI'

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क आज एक नया एआई टूल Grok 3 लॉन्च करने जा रहे हैं। लॉन्च से पहले एलन मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई करार दिया है। Grok 3 की सीधी टक्कर OpenAI के ChatGPT से होगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 18, 2025 9:14 IST, Updated : Feb 18, 2025 9:59 IST
Elon Musk, Grok 3, AI chatbot, smartest AI on Earth, AI race, OpenAI, Sam Altman
Image Source : फाइल फोटो दुनिया को मिलेगा एक नया एआई टूल।

OpenAI के ChatGPT  आने के बाद से टेक कंपनियों के बीच में एआई टूल्स लॉन्च करने की होड़ सी मच गई है। पिछले करीब एक साल में कई सारे एआई टूल्स देखने को मिले। हाल ही में चीन के डीपसीक (DeepSeek) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक बड़ा हड़कंप मचाया। अब कुछ ही घंटे में दुनिया को सबसे Smart AI देखने को मिल सकता है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आज का दिन भारत समेत पूरी दुनिया के लिए बेहद खास रहने वाला है।

दरअसल अमेरिकी अरबपति Elon Musk आज 18 फरवरी को अपना एक नया एआई टूल Grok 3 को लॉन्च करने जा रहे हैं। एलन मस्क ने इसे दुनिया का सबसे स्मार्ट एआई बताया है। इसमें यूजर्स को दूसरे एआई टूल्स की तुलना में कई अधिक बेहतर एडवांस्ड और स्मार्ट फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 

आज लॉन्च होगा Grok 3

Elon Musk के पोस्ट के मुताबिक Grok 3 को सोमवार शाम 8 बजे लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार इसकी लॉन्चिंग आज मंगलवार सुबह 9.30 मिनट के करीब हो सकती है। एलन मस्क Grok 3 को ऐसे समय पर लॉन्च कर रहे हैं जब पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर एक होड़ सी मची हुई है। एक इवेंट के दौरान ग्रोक 3 पर बात करते हुए उन्होंने यह बताया था कि इस इसमें गजब की रीजनिंग कैपेबिलिटीज मिलने वाली हैं।

ChatGPT को मिलेगी कड़ी टक्कर

माना जा रहा है कि एलन मस्क के Grok 3 की सीधी टक्कर ओपनएआई के ChatGPT से होगी। पिछले कुछ दिनों में ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और टेस्ला सीईओ एलन मस्क के बीच में आपसी नोक-झोक भी देखने को मिली है। हाल ही में एलन मस्क ने Open AI को खरीदने का ऑफर दिया था जिसे OpenAI CEO Sam Altman ने ठुकरा दिया था। 

Open AI का हिस्सा रह चुके हैं मस्क

आपको बता दें एक समय था जब एलन मस्क खुद OpenAI के फाउंडर टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ओपनएआई की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। इसके कुछ समय बाद ही एलन मस्क ने खुद को इससे लग कर लिया था और अपना एआई टूल लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए थे। आप Grok AI को X प्लेटफॉर्म में बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung के दो लेटेस्ट स्मार्टफोन में आई बड़ी समस्या, कंपनी ने बताया सॉल्व करने का तरीका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement