Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Donald Trump की जीत से मस्क का दिल हुआ गार्डेन-गार्डेन, कर दिए ऐसे ट्वीट कि हो रही चारों तरफ चर्चा

Donald Trump की जीत से मस्क का दिल हुआ गार्डेन-गार्डेन, कर दिए ऐसे ट्वीट कि हो रही चारों तरफ चर्चा

संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रंप सरकार की एक बार फिर से वापसी हो गई है। बिजनेसमैन एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का चुनाव कैंपेन के दौरान जमकर समर्थन किया था। अब उनकी जीत को लेकर मस्क ने कई सारे सारे ट्वीट किए हैं। उनके ट्वीट्स इस समय सोशल मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 06, 2024 16:01 IST, Updated : Nov 06, 2024 16:05 IST
US Presidential Election 2024, Donald Trump, Elon Musk, us president election
Image Source : फाइल फोटो डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एलन मस्क ने एक के बाद एक कई सारे पोस्ट किए।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से संयुक्त राज्य अमेरिका की चुनावी जंग जीत ली है। यह पहली बार ऐसा हुआ है जब एक बार हारने के बाद कोई पूर्व राष्ट्रपति ने दोबारा चुनाव जीता है। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के काउंटिंग के दौरान बढ़त मिलने के बाद से बिजनेसमैन एलन मस्क ने उनकी जीत को लेकर ट्वीट करने शुरू कर दिए थे। डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी विक्ट्री स्पीच में मस्क की जमकर तारीफ की थी। 

ट्रंप ने अपनी विक्ट्री स्पीच में एलन मस्क को स्टार बताया। उन्होंने कहा कि हमारे पास अब एक नया स्टार है। हमारे नए स्टार एलन मस्क हैं। उन्होंने एलन मस्क की तारीफ करते हुए उनकी स्पेस एक्स कंपनी की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि चुनावी कैंपेन के दौरान एलन मस्क ने खुलकर रिपब्लिकन पार्टी और डोनाल्ड ट्रंप का सपोर्ट किया था। अब उन्होंने उनके समर्थन में एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए। 

एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत से खुश होते हुए सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट किए। मस्क के ट्वीट इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से मस्क की कंपनिया रेगुलेशन प्रॉसेस पहले से काफी आसान हो जाएगा और इसके अलावा स्पेस एक्स को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट मिलने का भी रास्ता आसान हो सकता है। 

मस्क आज सुबह से ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए नजर आए। ट्रंप की जीत से मस्क कितने अधिक खुश हैं इसका अंदाजा उनके सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाया जा सकता है।

एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अमेरिका बिल्डर्स का देश है और जल्द ही आप एक नए निर्माण के लिए पूरी तरह से फ्री होंगे। Elon Musk ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे एक सिंक के साथ व्हाइट हाउस में दिखाई दे रहे हैं।  पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने, Let That Sink In लिखा है। यह एक मुहावरा है जिसका अर्थ है कि किसी स्टेटमेंट को समझना। इसी तरह उन्होंने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'अब भविष्य की ओर चलते हैं।'

यह भी पढ़ें- iPhone 14 512GB की कीमत में में बड़ी गिरावट, दिवाली के बाद औंधे मुंह गिरे दाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement