Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. X यूजर्स को फ्री Blue Tick के साथ मिलेगा बहुत कुछ, Elon Musk ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

X यूजर्स को फ्री Blue Tick के साथ मिलेगा बहुत कुछ, Elon Musk ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

एलन मस्क ने अपने करोड़ों X यूजर्स के लिए एक कमाल का ऑफर पेश किया है। अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्मस एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आप फ्री में ब्लू टिक मार्क पा सकते हैं। इसके साथ ही आप एक्स की कई सारी प्रीमियम सर्विस को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 01, 2025 22:05 IST, Updated : Jan 01, 2025 22:05 IST
X, X feature, Tech News, Tech news in Hindi, Gadgets News, Elon Musk, X news, X trending, x platform
Image Source : फाइल फोटो एलन मस्क ने X यूजर्स के लिए पेश किया धमाकेदार ऑफर।

 

अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल एलन मस्क ने एक्स के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। एलन मस्क ने जब से ट्विटर यानी एक्स को खरीदा है तब से इस पर कई सारे बदलाव किए हैं। इन्हीं में से एक बदलाव था फ्री ब्लू टिक मार्क पर प्रतिबंध लगाना। हालांकि अब आप नए ऑफर के तहत आप फ्री में ब्लू टिक मार्क पा सकते हैं। 

आपको बता दें कि एलन मस्क ने एक्स यूजर्स के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की शुरुआत की थी। यूजर्स को दो तरह के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान मिलते हैं जिसमें एक एनुअल प्लान है और दूसरा मंथली प्लान है। इस समय एक्स यूजर्स के लिए 3 तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूद हैं। इसमें बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान्स शामिल हैं। हालांकि इस बीच मस्क ने प्लेटफॉर्म पर एक खास ऑफर पेश किया है जिसमें कुछ ही यूजर प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का फायदा उठा सकता है। 

X प्रीमियम प्लान्स की यह है कीमत

बता दें कि एक्स के एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपये है जिसकी मंथली कॉस्ट 650 रुपये है। वहीं अगर आप प्रीमियम प्लस मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो 18,300 रुपये देने होंगे। इसके मंथली प्लान की कीमत 1750 रुपये है। सब्सक्रिप्शन प्लान्स का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको विज्ञापन फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। इसके साथ ही आपको ब्लू टिक मिलने के साथ साथ कमाई करने का भी मौका मिलता है। 

X अपने यूजर्स को अब महंगे सब्सक्रिप्शन प्लान्स फ्री में एक्सपीरियंस करने का मौका दे रहा है। इसका फायदा लेकर यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म पर एक नया अनुभव ले सकते हैं। इतना ही नहीं प्रीमियम प्लस मेंबर को एआई असिस्टेंट का इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा। 

कंपनी दे रही है फ्री ब्लू टिक

आपको बता दें कि एलन मस्क एक्स के करोड़ों यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस का 14 दिनों का फ्री ट्रायल दे रहा है। अगर आप इसका फायदा लेते हैं तो आपको फ्री में ब्लू टिक मार्क मिल सकता है। आप अपने फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन प्लान को कभी भी खत्म कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि अगर आप 14 दिन तक इसे कंटीन्यू करते हैं तो इसके बाद आपके बैंक खाते से इसकी कीमत कट जाएगी। 

यह भी पढ़ें- UIDAI ने आपको भी दिए हैं दो Aadhaar Card, ये वाला किया इस्तेमाल तो कभी नहीं होगा फ्रॉड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement