Free Twitter Blue Tick: ट्विटर ने हाल ही जिस ब्लू टिक मार्क के लिए पेमेंट करने की बात कही थी अब उसी ब्लू टिक को कंपनी फ्री में बांट रही है। जी हां आपने सही सुना ट्विटर फ्री में ब्लू टिक दे रहा है लेकिन इसके लिए भी कुछ कंडीशन्स हैं। ट्विटर ने फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर फ्री में ब्लू टिक मार्क देने का ऐलान किया है। ट्विटर फॉलोअर्स के आधार पर टॉप 10,000 ऑर्गनाइजेशन्स को करीब 82 हजार रुपये का ब्लू चेकमार्क फ्री में देगा।
बता दें कि ट्विटर ने 1 अप्रैल 2023 से ऐसे अकाउंट से ब्लू टिक को हटाना शुरू कर दिया है जिन्होंने इसके लिए पेमेंट नहीं किया है। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद ऐलान किया था कि अप्रैल से ब्लू टिक लेने के लिए पेमेंट करना जरूरी होगा। अब सिर्फ उन लोगों के अकाउंट में ही ब्लू चेक मार्क शो होगा जिन्होंने इसका भुगतान किया होगा। अब ऑर्गनाइजेशन्स के लिए ब्लू टिक मार्क की रणनीति में ट्विटर ने एक बड़ा फैसला लिया है।
इन 500 अकाउंट्स को भी मिली राहत
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने टॉप 500 ऑर्गेनाइजेशन्स जो ट्विटर पर एडवरटाइजमेंट के लिए सबसे ज्यादा खर्च करते हैं उन्हें अपना वेरिफिकेशन स्टेटस मेंटेन करने के लिए ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए हर माह 1000 डॉलर का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही 10000 कंपनियों जिनके फॉलोअर्स सबसे अधिक हैं उन्हें भी पेमेंट नहीं करना पड़ेगा।
ट्विटर की तरफ से यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब माइक्रोब्लागिंग साइट पर वेरिफिकेशन के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं। ट्विटर ने पिछले महीने ट्वीट करके बताया था कि अब वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन विश्व स्तर पर उपलब्ध है और वेटिंग लिस्ट में शामिल जिन लोगों की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हुई है उन्हें मेल किया जा रहा है।