Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. DoT की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख फर्जी SMS हुए ब्लैकलिस्ट, मोबाइल यूजर्स को दी नई वॉर्निंग

DoT की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख फर्जी SMS हुए ब्लैकलिस्ट, मोबाइल यूजर्स को दी नई वॉर्निंग

दूरसंचार विभाग ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख से ज्यादा फर्जी मैसेज टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही, यूजर्स को इस तरह से फर्जी मैसेज से बचने के लिए वॉर्निंग भी जारी की है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 30, 2024 17:57 IST, Updated : Dec 30, 2024 17:57 IST
Fake SMS
Image Source : FILE फर्जी मैसेज हुए ब्लैकलिस्ट

DoT यानी दूरसंचार विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 लाख से ज्यादा फर्जी SMS टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। दूरसंचार विभाग की यह बड़ी कार्रवाई TRAI द्वारा अक्टूबर में लाए गए फर्जी मैसेज और अनसोलिसिटेड कम्युनिकेशन के नए नियमों के तहत की गई है। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए फर्जी SMS को संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करने के लिए भी कहा है। दूरसंचार विभाग ने अपने X हैंडल से मैसेज टेम्पलेट्स पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की है।

मोबाइल यूजर्स को वार्निंग

DoT ने अपने पोस्ट में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी बैंक या सरकारी एजेंसी आपकी निजी जानकारी SMS यानी मैसेज के जरिए नहीं मांगती है। अगर, आपके पास ऐसा कोई भी SMS आता है तो उसे तुरंत Sanchar Saathi पोर्टल पर रिपोर्ट करें। 1 लाख से ज्यादा इस तरह के मैसेज टेम्पलेट्स को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। DoT ने अपने पोस्ट में SBI बैंक के नाम से आए एक फर्जी SMS का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, ताकि यूजर्स इस तरह के मैसेज को इग्नोर कर सके।

फर्जी मैसेज और कॉल रोकने की तैयारी

दूरसंचार नियामक और दूरसंचार विभाग ने बढ़ रहे फ्रॉड की घटनाओं को देखते हुए फर्जी कॉल्स और मैसेज को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें टेलीकॉम ऑपरेटर्स को नेटवर्क लेवल पर ही इस तरह के कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी टेलीमार्केटिंग एंटिटीज को व्हाइटलिस्ट में खुद को रजिस्टर करने के लिए कहा है, ताकि उनके द्वारा भेजे गए मैसेज यूजर्स को मिल सके। यही नहीं, ट्राई ने मैसेज ट्रेसिबिलिटी का नियम भी लागू कर दिया है, जिसके तहत मैसेज कहां से ओरिजिनेट हुई है इसका पता चल सके।

दूरसंचार कंपनियों पर जुर्माना

TRAI ने पिछले दिनों सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स पर फर्जी कॉल्स को रोकने में असमर्थ रहने पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगया है। दूरसंचार नियामक अब तक टेलीकॉम कंपनियों पर 142 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुका है। साथ ही, दूरसंचार विभाग को इन कंपनियों की बैंक गारंटी से इस जुर्माने की राशि को भरने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़ें - Apple Days Sale: iPhone खरीदने वालों की मौज, सस्ते में मिल रहे एप्पल के सभी प्रोडक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement