Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. फर्जी कॉल और मैसेज के खिलाफ DoT और WhatsApp की तैयारी, शुरू किया ‘Scam Se Bacho’ अभियान

फर्जी कॉल और मैसेज के खिलाफ DoT और WhatsApp की तैयारी, शुरू किया ‘Scam Se Bacho’ अभियान

DoT और WhatsApp ने मिलकर स्कैम से बचने के लिए नए अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत लोगों को फर्जी कॉल्स और मैसेज से बचने के बारे में बताया जाएगा ताकि साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 18, 2025 14:12 IST, Updated : Mar 18, 2025 14:12 IST
DoT Whatsapp
Image Source : FILE दूरसंचार विभाग और वाट्सऐप

DoT यानी दूरसंचार विभाग और मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने देश में बढ़ रहे फर्जी कॉल्स और मैसेज के खिलाफ नए अभियान की शुरुआत की है। पिछले कुछ सालों में साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट और साइबर बुलिंग के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को भारी आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलना पड़ा है। दूरसंचार विभाग और वाट्सऐप ने देश के आम लोगों को जागरूक करने के लिए इस अभियान का नाम स्कैम से बचो (Scam Se Bacho) रखा है।

'Scam Se Bacho'

दूरसंचार मंत्रालय ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया कि इस साझेदारी के तहत DoT और वाट्सऐप मिलकर लोगों को साइबर अपराध से बचने के बारे में जागरूक करने का काम करेंगे। यह अभियान लोगों को फर्जी कॉल्स और मैसेज की पहचान करने और उनसे बचने के लिए चलाया जाएगा। इसके फलस्वरूप लोग आसानी से स्कैमर्स द्वारा किए जाने वाले कॉल्स और मैसेज की पहचान कर सकेंगे और खुद को डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड आदि से बचा सकेंगे।

इस अभियान की शुरुआत करते हुए केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्स सिंधिया ने कहा,"जैसे-जैसे भारत डिजिटल ट्रासंफॉर्मेशन के अपने पथ पर आगे बढ़ रहा है, हमारे लिए नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। मेटा के साथ हमारी यह साझेदारी लोगों को धोखाधड़ी वाले कम्युनिकेशन और साइबर खतरों से बचाने की इस प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। वाट्सऐप की विशाल डिजिटल पहुंच का उपयोग करके, हम यह सुनिश्चित करने के प्रयासों को मजबूत कर रहे हैं कि हमारा डिजिटल इकोसिस्टम सभी के लिए सुरक्षित और लचीला बना रहे।"

Scam Se Bacho अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग और वाट्सऐप मिलकर ट्रेन-द-ट्रेनर वर्कशॉप का आयोजन करेंगे, जिसमें दूरसंचार विभाग के अधिकारी, संचार मित्र, टेलीकॉम ऑपरेटर और DoT की फील्ड यूनिट शिरकत करेंगे। इसके अलावा वाट्सऐप और दूरंसचार विभाग मिलकर संचार साथी इनिशिएटिव्स को भी लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि फर्जी कम्युनिकेशन को समय पर रिपोर्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें - Apple का बड़ा फैसला, iPhone 17 Air में नहीं मिलेगा USB Type C चार्जिंग पोर्ट?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement