Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के लिए हो स्पेक्ट्रम की नीलामी, टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से लगाई गुहार

डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के लिए हो स्पेक्ट्रम की नीलामी, टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से लगाई गुहार

डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सेवा शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से स्पेक्ट्रम नीलाम करने की गुहार लगाई है। D2M के जरिए टीवी चैनल को मोबाइल डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट किया जा सकेगा। इसके लिए डेटा या इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

Written By: Harshit Harsh
Published on: December 27, 2023 14:57 IST
Direct to Mobile, D2M, telecom Operators, Telecom, COAI, Airtel, Vodafone Idea, Jio- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से स्पेक्ट्रम नीलाम करने की गुहार लगाई है।

डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से स्पेक्ट्रम नीलाम करने की गुहार लगाई है। सेलुलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने कहा है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी होने के बाद उसका पूरी तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्पेक्ट्रम नीलामी की वजह से टेलीकॉम कंपनियां डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस के लिए रिजर्व स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल IMT (मोबिलिटी) या फिर ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए कर पाएंगी। टेलीकॉम कंपनियों के पास एयरवेव फ्लेक्सिबिलिटी रहेगी, जिसकी वजह से इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सरकार लंबे समय से डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 527-582 MHz स्पेक्ट्रम को रिजर्व किया गया है। टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से इस स्पेक्ट्रम को नीलाम करने की गुहार लगाई है, ताकि इसका मोबाइल सर्विसेज के लिए भी इस्तेमाल किया जा सके। टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो का कहना है कि यह स्पेक्ट्रम बैंड बहुत ही उपयोगी है, जिसका इस्तेमाल IMT यानी मोबाइल सर्विसेज के लिए भी किया जा सकता है।

क्या है D2M?

सरकार डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सर्विस लाने के लिए लंबे समय से तैयारी कर रही है। इस सर्विस में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी टीवी चैनल को मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीम किया जा सकेगा। चाहे डेली सोप हो या फिर क्रिकेट के मैच, इसके लिए मोबाइल में डेटा एक्सेस की जरूरत नहीं होगी। दूरसंचार विभाग (DoT), सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) और IIT-कानपुर मिलकर इस नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं।

डायरेक्ट-टू-मोबाइल टेक्नोलॉजी ठीक उसी तरह काम करेगी, जिस तरह से FM रेडियो काम करती है। इसमें रिसीवर को रेडियो फ्रिक्वेंसी के दायरे में रहना पड़ता है। यह नई टेक्नोलॉजी टीवी चैनल को रेडियो फ्रिक्वेंसी का इस्तेमाल करके रिसीवर यानी मोबाइल डिवाइस पर ब्रॉडकास्ट करेगी। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही मल्टीमीडिया कॉन्टेंट एक्सेस कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- इंतजार खत्म! आ गई Xiaomi 14 की लॉन्च डेट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement