Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. चालान कटने से आपको बचाएगा यह एक ऐप, आज ही स्मार्टफोन में कर लें इसे डाउनलोड

चालान कटने से आपको बचाएगा यह एक ऐप, आज ही स्मार्टफोन में कर लें इसे डाउनलोड

यह एप्लीकेशन Government Programme है और इसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए किया जाता है। इस ऐप पर आप किसी भी तरह के सरकारी डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं। इस ऐप पर आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस को सेव कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 10, 2023 14:39 IST, Updated : Apr 10, 2023 14:39 IST
how use digilocker, driving license, download digilocker, digilocker app feature
Image Source : फाइल फोटो इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़ी आसानी से चालान से बच सकते हैं।

नई दिल्ली: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और कई जरूरतों को पूरा करता है। एक स्मार्टफोन में कई ऐसी एप्स होती हैं जो हमारी रोजमर्रा के काम में काफी मदद करती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्टफोन में मौजूद एक एप्लीकेशन आपको चालान कटने से बचा सकती है। जी हां अगर आप अपने स्मार्टफोन में इस ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं तो आप बहुत ज्यादा उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस आपका चालान नहीं काटेगी। सड़क में चालान कटने से बचाने वाली इस एप्लीकेशन का नाम है डिजी लॉकर।

आपको बता दें कि डिजी लॉकर एक Government Programme है और इसका इस्तेमाल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने के लिए किया जाता है। इस ऐप पर आप किसी भी तरह के सरकारी डॉक्यूमेंट को सेव कर सकते हैं। इस ऐप पर आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस को सेव कर सकते हैं। 

डॉक्यूमेंट्स भूलने पर कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को डिजी लॉकर पर सेव करते हैं और आपके पास फिजिकल लाइसेंस नहीं है तो आपको जब सड़क पर ट्रैफिक पुलिस रोके तो आप इस ऐप्लीकेशन में मौजूद ड्राइविंग लाइसेंस को दिखा सकते हैं। इस ऐप्लीकेशन के होने से एक बड़ा फायदा यह है कि अगर आप कभी ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाते हैं तो आपको दोबारा घर वापस नहीं आना पड़ेगा। 

पीएम मोदी ने किया था लॉन्च

आपको बता दें कि डिजी लॉकर एप्लीकेशन को भारत सरकार की तरफ से 2015 में जारी किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया था। इस ऐप्लीकेशन को एंड्रॉयड और आईओओएस यूजर्स दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसे लोगों में शामिल हैं जो डॉक्यूमेंट्स को फिजिकल तौर पर लेकर नहीं चलना चाहते तो इन्हें डिजी लॉकर में सेव कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें-  यह है दुनिया का पहला स्मार्टफोन, पहली सेल में बिक गए थे हजारों फोन्स, उस दौर में भी थे गजब के फीचर्स

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement