Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Dell ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले धांसू लैपटॉप, लाखों में है कीमत

Dell ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले धांसू लैपटॉप, लाखों में है कीमत

Dell ने भारत में प्रीमियम कमर्शियल PC की नई रेंज लॉन्च की है। ये लैपटॉप AI फीचर्स से लैस हैं और 75 प्रतिशत तक रिसाइकिल मटीरियल से बनाए गए हैं। इन लैपटॉप की कीमत 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये की प्राइस रेंज में है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: April 19, 2024 18:38 IST
Dell Laptops- India TV Hindi
Image Source : FILE Dell Laptops

Dell Technologies ने भारत में अपने AI फीचर वाले लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Lattitude और Mobile Precision कमर्शियल PC पोर्टफोलियो को अपग्रेड किया है। कंपनी का दावा है कि उसके ये नए AI पावर्ड लैपटॉप दुनिया के सबसे सिक्योर, इंटेलिजेंट और मैनेजेबल PC हैं। डेल के ये लैपटॉप 2-in-1 और डिटेचेबल की-बोर्ड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ Intel के लेटेस्ट प्रोसेसर दिए गए हैं। Dell के इन नए लैपटॉप में 75 प्रतिशत तक रिसाइकिल मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है।

कितनी है कीमत?

Dell Latitude सीरीज में 5 लैपटॉप पेश किए गए हैं, जिनमें 2-इन-1, डिटेचेबल और अल्ट्रालाइट मॉडल शामिल हैं। वहीं, Mobile Precision सीरीज में एक मॉडल पेश किया गया है। Dell Latitude 9450 2-in-1 की शुरुआती कीमत 2,60,699 रुपये है। Dell Latitude 7450 2-in-1 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपये है।

Dell Latitude 7350 Ultralight की शुरुआती कीमत 1,25,999 रुपये है, जबकि Dell Latitude 7350 Detachable की शुरुआती कीमत 1,73,999 रुपये है। Dell Latitude 5450 की शुरुआती कीमत 1,10,999 रुपये है। वहीं, Dell Precision 5490 की शुरुआती कीमत 2,19,999 रुपये है।

Dell Lattitude

Image Source : FILE
Dell Lattitude

Lattitude 9450 2-in-1

AI फीचर वाला यह लैपटॉप CPU और GPU के साथ-साथ NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट के साथ आता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 14 इंच की इनफिनिटी एज QHD+ स्क्रीन दी गई है। यह Intel Core Ultra 5 125U प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB LPDDR5x RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला कमर्शियल PC है, जो हेप्टिक टचपैड फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें चार्जिंग के लिए तीन Thunderbolt 4 USB Type C पोर्ट और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक मिलता है। इस लैपटॉप में नैनो सिम कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

Dell Lattitude

Image Source : FILE
Dell Lattitude

Lattitude 7350 Detachable

यह लैपटॉप भी AI इनेबल्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। इस लैपटॉप की स्क्रीन को डिटेच किया जा सकता है। इसमें 16GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह Intel Core Ultra 5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा इस लैपटॉप के डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Lattitude 7350 Detachable के साथ इसका Ultralight वेरिएंट भी लॉन्च हुआ है, जिसके की-बोर्ड को अलग नहीं हटाया जा सकता है।

Precision 5490

AI फीचर वाला यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर से लैस है। इसमें Windows 11 Pro ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 32GB LPDDR5x RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इसमें चार्जिंग के लिए चार Thunderbolt 4 USB Type C पोर्ट और एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक मिलता है। इस लैपटॉप में मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement