Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. दिल्ली मेट्रो में Token के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, DMRC ने लॉन्च की नई सर्विस, आपका मोबाइल बन जाएगा यात्रा टिकट

दिल्ली मेट्रो में Token के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, DMRC ने लॉन्च की नई सर्विस, आपका मोबाइल बन जाएगा यात्रा टिकट

Delhi Metro में डेली यात्रा करने वाले लाखों यूजर्स को अब टोकन लेने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा। DMRC ने Amazon Pay के साथ साझेदारी करके पेपरलेस टिकटिंग प्रक्रिया शुरू की है। यूजर्स अपने मोबाइल को टिकट के तौर पर यूज कर सकेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: July 12, 2024 7:30 IST
Delhi Metro, DMRC- India TV Hindi
Image Source : DMRC/X Delhi Metro (DMRC)

दिल्ली मेट्रो में अब टोकन के लिए लाइन नहीं लगना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने डिजिटल QR टिकटिंग सर्विस के लिए अमेजन पे (Amazon Pay) के साथ साझेदारी की है। इसमें अब यूजर्स अपने मोबाइल फोन को ही टिकट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल फोन में QR कोड वाला टिकट डाउनलोड करके वो एंट्री गेट पर दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते हैं। इसका फायदा उन लाखों स्मार्टफोन यूजर्स को होगा, जो डेली दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल अपने गंतव्य तक जाने के लिए करते हैं।

DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने अपने X हैंडल से इस बात की घोषणा की है। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री अपने फोन में Amazon Pay ऐप का यूज करके QR कोड बेस्ड टिकट बुक कर सकते हैं। अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों को WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi और Tummoc ऐप के साथ-साथ Amazon Pay से भी QR कोड बेस्ड टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।

टिकट कैसे करें बुक?

  1. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री को अपने फोन में Amazon ऐप इंस्टॉल करना होगा।
  2. ऐप में लॉग-इन करने के बाद यूजर्स को होम पेज पर Amazon Pay वाला सेक्शन दिखेगा।
  3. इस सेक्शन पर टैप करने के बाद एक नया टैब ओपन होगा।
  4. इस टैब में Delhi Metro QR Ticket वाला ऑप्शन दिखाई देगा।
  5. इस पर टैप करने के बाद अगले पेज में आपको कहां से कहां तक की टिकट बुक करनी है, दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपको एक QR कोड मिलेगा, जिसे आप स्टेशन पर लगे मशीन को दिखाकर यात्रा कर सकते हैं।

DMRC Ticket Booking

Image Source : INDIA TV/HARSHIT HARSH
DMRC Ticket Booking

इन बातों को रखें ध्यान

  • Amazon Pay के द्वारा यात्री केवल एक दिशा की टिकट ही बुक कर सकते हैं। वापस आने के लिए यात्री को फिर से ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहरा कर टिकट बुक करना होगा।
  • दिल्ली मेट्रो ने टिकट बुक करने के लिए यह शर्त भी रखी है कि Amazon Pay पर एक दिन में एक अकाउंट से एक ही ओरिजिन और डेस्टिनेशन के स्टेशन की ज्यादा से ज्यादा 6 टिकट बुक कर सकते हैं।
  • ऐप से टिकट बुक करने के 1 घंटे के बाद ही दूसरी नई टिकट बुक की जा सकती है।
  • Amazon Pay से बुक की गई टिकट केवल उसी दिन यात्रा करने के लिए बुक होगी। यात्री एडवांस में कोई टिकट बुक नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max में मिलेगा सबसे तेज चार्जिंग फीचर? मिनटों में फोन होगा चार्ज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement