Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. CMF लवर्स की बल्ले-बल्ले, आ रहा है CMF Phone 2, BIS पर हो गया लिस्ट

CMF लवर्स की बल्ले-बल्ले, आ रहा है CMF Phone 2, BIS पर हो गया लिस्ट

अगर आप सीएमएफ के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। CMF की तरफ से पिछले साल CMF Phone 1 को लॉन्च किया गया था। अब कंपनी पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 को पेश करने जा रही है। यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 27, 2025 7:28 IST, Updated : Feb 27, 2025 7:28 IST
CMF, CMF Phone 2, CMF Phone 2 Launch, CMF Phone 2 Price, CMF Phone 2 Launch in India
Image Source : फाइल फोटो सीएमफ जल्द लॉन्च करेगी एक नया स्मार्टफोन।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग को दो नए स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में देखने को मिल सकते हैं। नथिंग भारतीय मार्केट में मार्च में Nothing Phone 3a को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लेकिन अब एक और फोन के दस्तक देने की खबर आने लगी है। नथिंग इंडियन मार्केट में  Nothing Phone 3a के बाद CMF Phone 2 को भी लॉन्च कर सकती है। 

अगर आप CMF का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही भारत में CMF Phone 2 को पेश कर सकती है। नई जानकारी के मुताबिक CMF Phone 2 को BIS के डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। BIS लिस्टिंग से यह कंफर्म हो गया है कि जल्द ही इसकी भारत में एंट्री होने वाली है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल CMF ब्रैंड का पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च किया था। अब कंपनी CMF के पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है। BIS पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन को मॉडल नंबर A001 के साथ देखा गया है। लीक्स के मुताबिक CMF Phone 2 पर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है।

CMF Phone 2 की संभावित कीमत

CMF Phone 1 को कंपनी ने पिछले साल 15999 रुपये की कीमत पर पेश किया था। यह कीमत इसके बेस वेरिएंट यानी 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की है। माना जा रहा है कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन इस प्राइस ब्रैकेट के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 18 हजार रुपये के साथ पेश किया जा सकता है। 

CMF Phone 2 के संभावित फीचर्स

CMF Phone 2 के कुछ संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट इसके पुराने वेरिएंट से काफी तेज परफॉर्मेंस देने वाला है। यह स्मार्टफोन भी डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का हो  सकता है जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें- Realme 14 Pro Lite 5G भारत में जल्द देगा दस्तक, लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स हुए लीक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement