
मोबाइल फोन्स आज के समय में एक बेसिक जरूरत बन चुके हैं। हालांकि इन्हें बार-बार रिचार्ज कराना एक टेंशन वाला काम हो गया है। अधिकांश यूजर्स दो नंबर्स का इस्तेमाल करते हैं और रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद दो-दो नबंर्स को रिचार्ज करना बड़ा खर्चीला हो गया है। यही वजह है कि ज्यादातर यूजर्स अब लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तरफ जा रहे हैं। अगर आप अपने फोन में रिलायंस जियो, एयरटेल या फिर वीआई का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
तीनों ही निजी कंपनियों के पास अपने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स मौजूद हैं। तीनों ही कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए लगातार नए नए प्लान्स ला रही हैं। अगर आप बार बार मंथली प्लान लेकर थक चुके हैं तो हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के 84 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।
Jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान
Jio ने अब अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ा दी है। जियो अब अपने कई प्लान्स में ग्राहकों को 84 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। अगर कंपनी के सबसे सस्ते 84 दिन वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 799 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में आपको पूरी वैलिडिटी के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जाती है। इसके अलावा प्लान में डेली 1.5GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही सभी नेटवर्क के लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। जियो ग्राहकों को इस प्लान में जियो टीवी, जियो हॉटस्टार, और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्श भी देता है।
Airtel का 84 दिन वाला प्लान
Airtel के पोर्टफोलियो में भी कई सारे प्लान्स पर 84 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। कंपनी के सबसे सस्ते 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान्स की बात करें तो इसकी कीमत 859 रुपये है। आप इसमें किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं। अगर इसमें मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है। बता दें कि एयरटेल के पास 584 रुपये का प्लान भी है जिसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए सिर्फ 7GB डेटा ही दिया जाता है।
Vi का 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया का 84 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 979 रुपये है। जियो और एयरटेल की तुलना में वीआई का प्लान थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन फायदे भी अधिक मिलते हैं। वीआई अपने ग्राहकों को इस प्लान में 84 दिनों की अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर करती है। इसके साथ ही प्लान में कुल 168GB डेटा ऑफर किया जाता है यानी यूजर्स हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। वीआई का यह 979 रुपये का प्लान वीकेंड डाटा रोलओवर प्लान के साथ आता है जिसमें आप पूरे सप्ताह के बचे हुए डेटा को सप्ताह के अंत में इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ग्राहकों को 16 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी देती है।