Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. CES 2025 में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप, जानें कीमत

CES 2025 में लॉन्च हुआ दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप, जानें कीमत

अमेरिका में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2025) में Lenovo ने दुनिया का पहला अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला लैपटॉप लॉन्च किया है। लेनोवो का यह लैपटॉप AI फीचर्स से लैस है और डेडिकेटेड NPU के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 09, 2025 8:34 IST, Updated : Jan 09, 2025 8:34 IST
Lenovo Yoga Slim 9i, CES 2025
Image Source : FILE लेनोवो योगा स्लिम 9 आई

CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2025 में दुनिया का पहला डिस्प्ले के अंदर कैमरे वाला लैपटॉप लॉन्च हो गया है। चीनी ब्रांड Lenovo ने Yoga सीरीज के इस लैपटॉप को AI फीचर के साथ पेश किया गया है। Lenovo Yoga Slim 9i के नाम से लॉन्च हुए इस लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर कैमरा फिट किया गया है, जो इसके स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो को 98 प्रतिशत तक कर देता है। अब तक केवल स्मार्टफोन ही अंडर-डिस्प्ले कैमरा के साथ लॉन्च हो रहे थे। लेनोवो ने लैपटॉप सेगमेंट में इसे लॉन्च करके दुनियाभर के यूजर्स को हैरान कर दिया है।

Lenovo Yoga Slim 9a की कीमत

Lenovo Yoga Slim 9i की कीमत 1849 डॉलर यानी लगभग 1.59 लाख रुपये से शुरू होती है। यह लैपटॉप फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। फरवरी से इसे खरीदा जा सकेगा। इसमें एक ही कलर ऑप्शन टाइडल टील में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग फिलहाल कंफर्म नहीं की है। योगा सीरीज के इस लैपटॉप में यूनीक हिडन कैमरा के साथ-साथ AI फीचर भी दिया गया है। साथ ही, इसमें डेडिकेटेड NPU यानी न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट भी मिलेगा।

Lenovo Yoga Slim 9i के स्पेसिफिकेशन

इस प्रीमियम लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 4K रेजलूशन को सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसमें PureSight Pro डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस लैपटॉप की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करती है। साथ ही, इसमें 750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर दिया गया है।

लेनोवो के इस प्रीमियम लैपटॉप के डिस्प्ले के अंदर 32MP का वेब कैमरा फिट किया गया है। यह Intel Core Ultra 7 258V प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB LPDDR5X डुअल चैनल रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में क्वाड स्पीकर सेटअप मिलेगा, जिसके साथ डॉल्वी एटमस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और Wi-Fi7 मिलते हैं। इसमें 75Wh की बैटरी के साथ 65W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।

CES 2025 में लेनोवो ने अपने कई और लैपटॉप सीरीज को अपग्रेड किया है। इनमें Yoga Tab Plus, IdeaPad Pro 5i, Idea Tab Pro, Lenovo Tab, Yoga 7i 2-in-1, IdeaCentre Mini x और IdeaCentre Tower शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 का इंतजार खत्म? एप्पल के सस्ते आईफोन की लॉन्च डिटेल आई सामने

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement