Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. क्या घर में लगवा सकते हैं सेंट्रल एयर कंडीशनर? जानें 1BHK से लेकर 3BHK तक का खर्च

क्या घर में लगवा सकते हैं सेंट्रल एयर कंडीशनर? जानें 1BHK से लेकर 3BHK तक का खर्च

ऑफिस या मॉल जैसे बड़े एरिया को ठंडा करने के लिए सेंट्रल एसी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ऑफिस या मॉल्स में ही नहीं आप अपने घर में भी सेंट्रल एसी को लगवा सकते हैं। बशर्ते आपका बजट इसकी इजाजत देता हो। सेंट्रल एसी के एक यूनिट से आप अपने पूरे घर को चिल्ड कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : May 20, 2023 16:07 IST, Updated : May 20, 2023 16:07 IST
Centralised AC Cost, Centralised AC for Home, Home Centralised AC
Image Source : फाइल फोटो सेंट्रल एसी का खर्च इस बात पर निर्भर करता कि आप इसे कितने बड़े एरिया पर लगवाते हैं।

Centralised AC for Home: बड़े ऑफिस या फिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आपने सेंट्रल एसी जरूर देखा होगा। सेंट्रल एसी का सिस्टम नॉर्मल एसी के सिस्टम से काफी अलग होता है। एक सेंट्रल एसी काफी बड़े क्षेत्र को ठंडा कर देती है जिससे आपको कई सारे स्प्लिट या फिर विंडोज एसी लगवाने की जरूरत नहीं पड़ती। बड़े ऑफिस, मॉल में इसलिए सेंट्रल एसी लगवाना पड़ता है कि एरिया ज्यादा होता है और वहां लोग भी ज्यादा होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सेंट्रल एसी को घर में लगवाया जा सकता है या फिर नहीं। अगर यह संभव है तो नॉर्मल एसी की तुलना में घर में सेंट्रल एसी लगवाने का खर्च कितना आता है? आइए आपको बताते हैं कि घर में सेट्रल एसी लग सकता है या नहीं और आपके पैसे कितने खर्च होंगे। 

आपको बता दें कि आप घर में भी सेंट्रलाइज्ड एसी को आराम से लगवा सकते हैं। अगर आप हर कमरे या फिर बेडरूम के लिए अलग अलग एसी नहीं खरीदना चाहते तो आप सेंट्रल एसी लगवा सकते हैं। आप सेंट्रल एसी की एक यूनिट से ही पूरे घर को चिल्ड कर सकते हैं। अगर आप किसी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग काफी ऊंचाई में 2 BHK या फिर 3 BHK फ्लैट में रहते हैं तो वहां भी आप आसानी से सेंट्रल एसी के एक यूनिट से पूरे फ्लैट को ठंडा बना सकते हैं।

एक ही सेटअप में ठंडा हो जाता है पूरा घर

सेंट्रल एसी हमेशा एक बड़े एरिया को एक साथ ठंडा करने के लिए लगाई जाती है। सेंट्रल एसी में एक सेंट्रल यूनिट होती है जो एक फिक्स जगह पर लगी होती है। इसमें एक या फिर एरिया के हिसाब से अधिक एयर कंडीशनर होते हैं। इसमें एक बड़ी मशीन होती है जिससे डक्ट्स की मदद से अलग-अलग रूम में ठंडी हवा भेजी जाती है। अगर आप सोचते हैं कि घर के लिए सेंट्रल एसी लगवाने में लाखों का खर्च आता है तो ऐसा नहीं है। 

सेंट्रल एसी में आएगा कितना खर्च

एक सामान्य एरिया के घर के लिए सेंट्रल एसी की लागत करीब 50 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। सेंट्रल एसी का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने बड़े एरिया पर इसे लगवाना चाहते हैं। अगर आप एक से दो रूम के घर के लिए सेंट्रल एसी का सेटअप लगवाचा चाहते हैं तो इसका खर्च 50 हजार रुपये के आसपास बैठ सकता है लेकिन अगर घर का साइज बड़ा है तो करीब 300000 के करीब खर्च आ सकता है। 

यह भी पढ़ें- Instagram लॉन्च करने जा रहा है एक नया ऐप, मस्क के Twitter को मिलेगी कड़ी टक्कर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement