Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने का मौका, Republic Day पर इससे सस्ता कुछ नहीं मिलेगा

सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने का मौका, Republic Day पर इससे सस्ता कुछ नहीं मिलेगा

अगर आप एक नई स्मार्टवॉच या फिर ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Republic Day Sale के मौके पर आप सिर्फ 26 रुपये में प्रीमियम स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में आपको प्रीमियम स्मार्टवॉच वाले सभी फीचर्स मिलते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 26, 2025 12:39 IST, Updated : Jan 26, 2025 12:44 IST
ProWatch, probuds t24, probuds t24 price, probuds t24 by lava, probuds t24 lava price
Image Source : फाइल फोटो प्रीमियम स्मार्टवॉच को सस्ते में खरीदने का सबसे बढ़िया मौका।

अगर आप अपने लिए स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अब आपको स्मार्टवॉच या फिर ईयरबड्स के लिए हजारों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ 26 रुपये में प्रीमियम स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीद सकते हैं। शायद आपको इस बात पर भरोसा न हो लेकिन सच में ऐसा पॉसिबल है। दरअसल रिपब्लिक डे सेल (Republic Day Sale 2025) के मौके पर टेक कंपनी लावा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है।

कंपनी लाई ग्राहकों के लिए धांसू ऑफर

Lava अपने ग्राहकों और फैंस के साथ बेहद खास अंदाज में गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट कर रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों को 26 जनवरी के मौके पर सिर्फ 26 रुपये में दमदार स्मार्टवॉच और ईयरबड्स खरीदने का मौका दे रही है। ऐसे में अगर आप एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास पैसे बचाने का शानदार मौका है।

रिपब्लिक डे सेल पर धांसू ऑफर

आपको बता दें कि लावा अपने Prowatch ZN और Probuds T24 को सिर्फ 26 रुपये में सेल कर रही है।  Prowatch ZN की रियल प्राइस 2599 रुपये है जबकि वहीं Probuds T24 की कीमत 1299 रुपये है। लावा की Prowatch ZN स्मार्टवॉच में आपको वो सभी फीचर्स मिलते हैं जो एक महंगी प्रीमियम स्मार्टवॉच में होते हैं। इस स्मार्टवॉच से आप अपनी डेली रूटीन लाइफ को भी ट्रैक सकते हैं। 

आपको बता दें कि लावा की Prowatch ZN और Probuds T24 की सेल 26 जनवरी को दोपहर 12 से शुरू हुई है।  आप अगर सेल का फायदा लेना चाहते हैं तो कंपनी आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं। सेल के शुरुआती 100 ग्राहकों को कंपनी सिर्फ 26 रुपये में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स दे रही है। पहले 100 यूनिट के बाद इन प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर कंपनी 76% की छूट ऑफर करेगी। बता दें कि कंपनी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 76% की छूट दे रही है।

स्मार्टवॉच में मिलते हैं सभी जरूरी फीचर्स

ProWatch ZN स्मार्टवॉच में कंपनी ने 1.43-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है।इस स्मार्टवॉच को आप दो कलर ऑप्शन- वेलेरियन ग्रे और ड्रैगन ग्लास ब्लैक में खरीद सकते हैं। इसमें लावा ने SpO2, स्लीप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे सभी जरूरी फीचर्स से लैस किया है।

यह भी पढ़ें- TRAI का हुआ असर, Jio ने लॉन्च किए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान्स, 336 दिन की मिलेगी वैलिडिटी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement