Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Budget 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खुला पिटारा, AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान

Budget 2025 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए खुला पिटारा, AI सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकारी 3.O का पहला आम बजट पेश किया। यह लगातार आठवीं बार ऐसा मौका था जब वित्त मंत्री ने बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने एआई सेक्टर के लिए भी बड़ा ऐलान किया।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Feb 01, 2025 12:04 IST, Updated : Feb 01, 2025 12:17 IST
Budget 2025, Budget 2025 key Points, tech news, artificial intelligence
Image Source : फाइल फोटो वित्त मंत्री ने एआई सेक्टर के लिए बजट में किया बड़ा ऐलान।

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmla Sitharaman) ने शनिवार को लगातार आठवीं बार आम बजट पेश किया। यह मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट रहा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कई सारे सेक्टर्स के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट 2025 में वित्त मंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए भी बड़ी घोषणा की। 

ससंद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि स्किल को डेवलप करने के लिए स्किल ट्रेनिंग के भारत में पांच नेशनल एक्सीलेंस सेंटर खोले जाएंगे। इसके साथ ही एआई एजूकेशन के लिए AI सेंटर फॉर एक्सीलेंस खोले जाएंगे। बजट में सरकार की तरफ से एआई सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। 

Budget 2025 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि हमने 2023 में कृषि, स्वास्थ्य और टिकाऊ शहरों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सीलेंस के तीन केंद्रों की घोषणा की थी। अब, शिक्षा के लिए एआई सेक्टर में एक्सीलेंस केंद्र 500 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्थापित किया जाएगा।

केंद्री वित्त मंत्री ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि सरकार का ध्यान सभी के विकास पर जोर है। वित्त मंत्री ने बजट में आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की क्षमता को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आईआईटी की क्षमता में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें- iPhone 15 की कीमत फिर हुई धड़ाम, Flipkart-Amazon में हुआ बड़ा प्राइस ड्रॉप

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement