Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 15 जनवरी से BSNL बंद करने जा रही है यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

15 जनवरी से BSNL बंद करने जा रही है यह सर्विस, लाखों ग्राहकों पर पड़ेगा असर

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए लगातार नई-नई सर्विस और सस्ते प्लान्स ला रही है। अब सरकारी कंपनी की तरफ से एक ऐसा फैसला लिया गया जो लाखो सिम कार्ड यूजर्स को नाखुश कर सकती है। बीएसएनएल 15 जनवरी से अपनी एक सर्विस को बंद करने जा रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 03, 2025 16:35 IST, Updated : Jan 03, 2025 16:35 IST
BSNL, Bihar News, Bhihar BSNL, BSNL Bihar, BSNL 4G network, BSNL Service, tech news in Hindi, bsnl s
Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ग्राहकों की सुविधा के लिए तेजी से अपने आप को अपग्रेड कर रही है। BSNL ज्यादातर ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आती है लेकिन अब कंपनी ने एक ऐसा फैसला लिया है जो लाखों यूजर्स को नाखुश कर सकती है। बीएसएनएल बहुत जल्द अपनी एक सर्विस बंद करने जा रही है जिसका सीधा असर लाखो मोबाइल यूजर्स पर पड़ने वाला है। अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने बिहार की राजधानी पटना में अपन 3G सर्विस को बंद करने का फैसला लिया है। 

BSNL के लाखों यूजर्स पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि बीएसएनएल तेजी से देशभर के अलग अलग हिस्सों में 4G टॉवर्स को इंस्टाल कर रही है। बिहार के अधिकांश शहरों में 4G टॉवर्स का इंस्टालेशन पूरी तरह से हो चुका है। कंपनी ने पहले फेज में बीएसएनएल की तरफ से मोतिहारी, कटिहार, खगड़िया और मंगेर जिले में 3G सर्विस को बंद किया था। अब सरकारी कंपनी ने 15 जनवरी से पटना और दूसरे जिलों में सर्विस बंद करने का फैसला लिया है।  

BSNL 3G सर्विस बंद होने का सीधा असर उन मोबाइल यूजर्स पर पड़ने वाला है जो 3G सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। सर्विस बंद होने से ऐसे यूजर्स इंटरनेट डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। सर्विस बंद होने के बाद 3G सिम इस्तेमाल करने वाले ग्राहक सिर्फ कॉल्स और मैसेज की सुविधा का ही फायदा उठा पाएंगे। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि राज्य के अधिकांश जगहों पर 4G नेटवर्क को अपडेट किया जा चुका है और इसी वजह से 3G सर्विस को बंद किया जा रहा है। 

इंटरनेट सर्विस के लिए बदलना होगा सिम कार्ड

BSNL 3G सिम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अगर इंटरनेट डेटा का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें सिम बदलना होगा। हालांकि अगर कोई यूजर सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग बस करता है तो इसके लिए उसे सिम बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप 3G से 4G में स्विच करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीएसएनएल ऑफिस जॉकर अपनी सिम कार्ड बदलना होगा।

आपको बता दें कि जब से सरकारी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से लाखों लोग बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो चुके हैं। कंपनी इस माहौल को बनाए रखने के लिए तेजी से नए नए ऑफर्स वाले प्लान्स लॉन्च कर रही है और साथ ही अपने नेटवर्क को भी अपग्रेड कर रही है। हाल ही में टीसीएएस की तरफ से BSNL 4G-5G सर्विस को लेकर भी बड़ा बयान दिया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि BSNL की हाई स्पीड नेटवर्क सर्विस अपने तय समय पर लॉन्च हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें- BSNL ने सस्ते प्लान से सबकी उड़ा दी नींद, 91 रुपये में 90 दिन तक एक्टिव रहेगा सिम कार्ड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement