Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के इस प्लान में 28 नहीं 45 दिन की मिलती है वैलिडिटी, डेली मिलेगा 2GB डेटा, कीमत 250 रुपये से है कम

BSNL के इस प्लान में 28 नहीं 45 दिन की मिलती है वैलिडिटी, डेली मिलेगा 2GB डेटा, कीमत 250 रुपये से है कम

BSNL ने अपनी लिस्ट में कम दाम में लंबी वैलिडिटी वाला एक शानदार प्लान जोड़ा है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी ग्राहकों को 250 रुपये से कम कीमत में 40 दिन से अधिक की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। BSNL के इस प्लान ने Jio-Airtel की टेशन कई गुना बढ़ा दी है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 11, 2024 6:30 IST, Updated : Nov 11, 2024 6:30 IST
BSNL Offer, BSNL Plan, BSNL News, BSNL Offer, BSNl Rs 249 Plan, BSNL 249 Plan Offer, Telecom News, B
Image Source : फाइल फोटो BSNL ने लिस्ट में जोड़ा सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान।

जब से प्राइवेट कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल एक के बाद एक नया धमाका कर रही है। बीएसएनएल कभी अपने रिचार्ज प्लान्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है तो कभी अपने 4G-5G नेटवर्क को लेकर चर्चा में रहती है। जुलाई के महीने के बाद से कंपनी ने अपनी लिस्ट में कई शानदार रिचार्ज प्लान्स जोड़े हैं। अब BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में एक महीने से ज्यादा दिन वाला शानदार प्लान पेश किया है। 

आपको बता दें कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को प्रीपेड और पोस्टपेड में कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। कंपनी अपने प्रीपेड प्लान्स में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और दूसरे कई धांसू ऑफर्स देती है। जियो, एयरटेल और वीआई जहां अपने छोटे रिचार्ज प्लान्स में ग्राहकों को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी देते हैं वहीं BSNL 250 रुपये से कम कीमत में 40 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। 

BSNL ने बढ़ा दी Jio-Airtel की टेंशन

BSNL के कम दाम में अधिक दिनों की वैलिडिटी ने Jio, Airtel और वीआई की टेंशन बढ़ा दी है। अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह रिचार्ज प्लान एक धांसू ऑफर बन सकता है। आइए आपको कंपनी के इस सस्ते और किफायती प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान

BSNL की तरफ से हाल ही में ग्राहकों के लिए लिस्ट में 249 रुपये के एक बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान जोड़ा गया है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को वो सभी फायदे सस्ते कीमत में दे रही है जिसक लिए दूसरी कंपनियां भारी भरकम चार्ज लेते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 45 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही आपको प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। 

अगर डेटा बेनिफिट्स की बात की जाए तो इस लिहाज से भी बीएसएनएल का यह एक दमदार प्लान है। सरकारी कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा उपलब्ध कराती है। मतलब अगर आपको म्यूजिक सुनते हैं या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आप आसानी से अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। प्लान में तो अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है लेकिन 2GB डेटा की लिमिट क्रॉस होने के बाद आपको 40Kbps की स्पीड मिलेगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement