
BSNL ने अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए एक और सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 84 दिन वाला नया प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेली 3GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने निजी टेलीकॉम कंपनियों के लिए इस सस्ते प्लान से नई चुनौती पेश कर दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड इसके अलावा अपने नेटवर्क को भी एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी कंपनी ने 75 हजार से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर देशभर में लगा दिए हैं। जल्द ही, कंपनी 1 लाख के आंकड़े वाले लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।
84 दिन वाला नया प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने X हैंडल से इस नए प्लान की जानकारी शेयर की है। BSNL का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 599 रुपये की कीमत में आता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यूजर्स को इस सस्ते रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। कंपनी का यह प्रीपेड प्लान डेली 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 252GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
BSNL अपने हर मोबाइल प्लान के साथ फ्री में BiTV ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स 400 से ज्यादा फ्री लाइव टीवी चैनल अपने मोबाइल में एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इस सर्विस को पैन इंडिया में लॉन्च किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड इस प्लान के साथ अपने यूजर्स को कई सर्विसेज भी ऑफर कर रहा है।
BSNL ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में भी अपना 4G मोबाइल टावर लगा दिया है। कंपनी ने इस मोबाइल टावर को CRPF के बेस कैंप में इंस्टॉल किया है, ताकि नक्सल प्रभावित इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। साथ ही, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अंडमान और निकोबार आईलैंड में भी 4G मोबाइल टावर लगाने का काम किया है।
यह भी पढ़ें - Redmi Note 14 सीरीज में लॉन्च हुआ 200MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स