सस्ते रिचार्ज प्लान्स के मामले में सरकारी टेलिकॉम एजेंसी बीएसएनएल अभी भी नंबर एक पायदान पर है। जहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी कर दी है वहीं BSNL अपने ग्राहकों को अभी अभी पुराने रेट में ही प्लान्स ऑफर कर रहा है। यही कारण है कि अब लोग बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट होने की तैयारी करने लगे हैं।
BSNL हमेशा से ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती रही है। कंपनी के पास कई सारे ऐसे प्लान्स भी मौजूद हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से कम है। BSNL देशभर के अपने करोड़ों यूजर्स को कम से कम कीमत में लंबी वैलिडिटी ऑफर्स करती है। आज हम आपको बीएसएनएल का एक ऐसा सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत और ऑफर्स आपके होश उड़ा देंगे।
BSNL दे रही है कड़ी टक्कर
यूजर्स की सहूलियत के लिए बीएसएनएल ने अपनी लिस्ट में शॉर्ट टर्म से लेकर महंगे और सस्ते से लेकर महंगे रिचार्ज प्लान्स को ऐड कर रखा है। कंपनी के पास प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में भले ही कम यूजर्स हों लेकिन प्लान्स के मामले में वह सभी को कड़ी टक्कर देती है।
BSNL की लिस्ट में 100 रुपये से कम कीमत का एक प्लान मौजूद है। इस प्लान की कीमत सिर्फ और सिर्फ 91 रुपये है। बीएसएनएल इस सस्ते प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करता है। अगर आप BSNL के यूजर है तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।
इन यूजर्स के लिए बेस्ट है BSNL क यह प्लान
91 रुपये के इस सस्ते प्लान ने बीएसएनएल को सुर्खियों में ला दिया है। किसी भी टेलिकॉम कंपनी के पास इस समय सिर्फ 91 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मौजूद नहीं है। अगर आप इस प्लान के बारे में मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि यह कंपनी का एक वैलिडिटी प्लान है। अगर आप चाहते हैं कि कम खर्च में आपका सिम लंबे समय तक एक्टिव रहे तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस प्लान के साथ टॉक टॉइम वाउचर लेकर कॉलिंग की सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 1.5 पैसे पर सेकंड के हिसाब से पैसे खर्च करने पड़ेंगे।