Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, 397 रुपये में 5 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन

BSNL ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज, 397 रुपये में 5 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन

BSNL ने पिछले कुछ महीने में 6.5 करोड़ से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। इसकी मुख्य वजन सरकारी टेलीकॉम कंपनी को यूजर्स को सस्ते में रिचार्ज ऑफर देने का फायदा मिला है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 04, 2024 22:09 IST, Updated : Dec 04, 2024 22:23 IST
BSNL Prepaid Plan offers
Image Source : FILE BSNL Prepaid Plan offers

BSNL ने सस्ते प्लान के साथ अपने 10 करोड़ यूजर्स की मौज करा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास अलग-अलग रेंज के प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 26 दिन से लेकर 395 दिन तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पिछले कुछ महीने में रिकॉर्ड यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं, जिनमें से ज्यादातर यूजर्स ने निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को छोड़ा है।

397 रुपये वाला प्लान

भारत संचार निगम के पास 397 रुपये वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे 5 महीने यानी 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL का यह रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो भारत संचार निगम लिमिटेड का सिम कार्ड सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज करते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पहले 30 दिन के लिए अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का लाभ मिलेगा।

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान में डेटा का लाभ शुरुआती 30 दिनों के लिए है। इसके बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलता रहेगा। यही नहीं, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का लाभ भी शुरुआकी 30 दिनों के लिए होगा।

897 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के अलावा BSNL के पास एक 897 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है, जिसमें 6 महीने यानी 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को कुल 90GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाएगा। इस प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। BSNL के इन दोनों प्लान में मिलने वाले फायदे को यूजर्स दिल्ली और मुंबई के MTNL टेलीकॉम सर्किल में भी यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Jio, Airtel, Vi की गलती का BSNL ने जमकर उठाया फायदा, यूजर्स के बीच नंबर पोर्ट कराने की होड़

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement