Friday, April 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL यूजर्स की 425 दिन रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म, इस प्लान में मिल रहा बहुत कुछ

BSNL यूजर्स की 425 दिन रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म, इस प्लान में मिल रहा बहुत कुछ

BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड अब अपने 395 दिन वाले प्लान में अब 30 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अब 425 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 25, 2025 6:00 IST, Updated : Feb 25, 2025 6:00 IST
BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने अपने यूजर्स की रिचार्ज की दिक्कत दूर कर दी है। कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। इसके अलावा कंपनी के पास 425 दिन वाला भी एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को पूरे 14 महीने तक रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 395 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में अब 30 दिन और ज्यादा वैलिडिटी दे दी है। यूजर्स को पहले इस प्लान में 13 महीने तक रिचार्ज नहीं करना पड़ता था। इसके अलावा BSNL अपने नेटवर्क को भी तेजी से अपग्रेड कर रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

BSNL का 425 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 2,399 रुपये की कीमत में आता है। पहले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 395 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। कंपनी ने इस प्लान में 425 दिन वैलिडिटी देना शुरू कर दिया है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जाता है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई के MTNL टेलीकॉम नेटवर्क में भी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।

BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS मिलता है। बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को कुल 850GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही है।

18,000 फीट पर 4G टावर

BSNL ने 18,000 फीट की ऊंचाई पर 4G मोबाइल टावर लगाने का काम किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी शेयर की है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि यह मोबाइल टावर हिमाचल प्रदेश के किन्नोर वैली में लगाया गया है। इस तरह से देश के सुदूर इलाके भी अब 4G मोबाइल नेटवर्क से जुड़ गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड इस साल जून 2025 तक पूरे भारत में 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाएगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी को रिवाइव करने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट ने हाल ही में 6,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड देने का काम किया है।

यह भी पढ़ें - Redmi Note 13 Pro 5G में हुआ बड़ा Price Cut, 15000 रुपये में मिल रहा 200MP कैमरे वाला फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement