BSNL यूजर्स के लिए हर टेलीकॉम सर्किल में अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान होते हैं। वहीं, कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान भी हैं, जो सभी टेलीकॉम सर्किल में काम करते हैं। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी का ऐसा ही एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान है, जो 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के लिए यूजर्स को ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। इसमें लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और डेटा का भी लाभ मिलता है। Jio और Airtel के 30 या 35 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए यूजर्स को दोगुना से ज्यादा खर्च करना पड़ता है।
BSNL 107 रिचार्ज प्लान
BSNL का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 107 रुपये में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 35 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का सिम सेकेंडरी नंबर के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। इसमें यूजर्स को कुल 3GB डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, इसमें अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल के साथ-साथ 200 मिनट की आउटगोइंग कॉल का भी लाभ मिलता है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी कई टेलीकॉम सर्किल में अपनी 4G सेवा शुरू कर चुकी है। जल्द ही, कंपनी पूरे देश में 4G लॉन्च कर देगी। इस प्लान में यूजर्स को 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा, जिसके खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता रहेगा। वहीं, 35 दिनों तक यूजर के सिम में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ लिया जा सकेगा।
Jio, Airtel रिचार्ज प्लान
Jio और Airtel के 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए यूजर्स को 296 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग के साथ-साथ 25GB डेटा का लाभ मिलता है। Airtel का 35 दिन वाला रिचार्ज प्लान 289 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 4GB डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
यह भी पढ़ें - HP ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले लैपटॉप, लाखों में है कीमत