Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL क्या छत पर टॉवर लगाने के 50 हजार रुपये दे रहा है? जान लें इसकी क्या है सच्चाई

BSNL क्या छत पर टॉवर लगाने के 50 हजार रुपये दे रहा है? जान लें इसकी क्या है सच्चाई

BSNL ने यूजर्स को टावर लगाने के नाम पर हो रहे बड़े स्कैम के बारे में आगाह किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लोगों को फर्जी वेबसाइट के बारे में आगाह करते हुए इसके बचने के लिए कहा है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 07, 2025 13:07 IST, Updated : Jan 07, 2025 16:06 IST
BSNL 4G Tower, BSNL Tech news, BSNL News, Telecom News, BSNL Recharge Offer
Image Source : फाइल फोटो BSNL ने अपने ग्राहकों को दी बड़ी चेतावनी।

अगर आप अपने घर मोबाइल टॉवर इंस्टाल करा कर कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपने कई सारे घरों की छत पर मोबाइल टॉवर लगे हुए देखा होगा। अगर आप सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टॉवर घर की छत पर लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। बीएसएनएल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी करके अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक खास जानकारी शेयर की गई है। 

आपको बता दें कि जब भी कोई टेलिकॉम कंपनी किसी की जगह पर कोई मोबाइल टावर इंस्टाल करती है तो उसके बदले कंपनी उस व्यक्ति को कुछ मंथली फीस भी देती है। कई लोग इसे बिजनेस के तौर पर भी लेते हैं। हालांकि अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने घर की छत पर टॉवर इंस्टालेशन को लेकर अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी चेतावनी जारी की है। 

दरअसल इस समय एक नकली वेबसाइट है जो सरकारी कंपनी BSNL के नाम का इस्तेमाल कर रही है। यह वेबसाइट लोगों से टॉवर इंस्टालेशन का झूठा वादा करके लोगों को धोखा दे रही है। वेबसाइट में कहा जा रहा है कि वह उनके घर पर टॉवर लगाएंगे और इससे उनकी मोटी कमाई होगी। 

BSNL ने जारी की चेतावनी

इस नकली वेबसाइट का नाम https://bsnltowersite.in/ है। इस वेबसाइट को लेकर अब सरकारी कंपनी ने अलर्ट जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह वेबसाइट लोगों को धोखा दे रही है। वेबसाइट लोगों को टॉवर्स लगाने के बदले मोटी कमाई का वादा कर रही है लेकिन इनका असली मकसद लोगों की निजी जानाकरी को चुराना और फिर उन्हें धोखा देना है। 

BSNL की तरफ से इस नकली वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। BSNL ने एक्स पर पोस्ट करके अपने करोड़ों ग्राहकों को इस वेबसाइट से किए जाने वाले दावे से सावधान रहने की सलाह दी गई है। कंपनी ने कहा कि यह वेबसाइट उनकी नहीं है।

वेबसाइट मोटी कमाई का वादा करती है

आपको बता दें कि https://bsnltowersite.in/ मोबाइल यूजर्स से ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी क्षेत्रों में टॉवर इंस्टालेशन के तीन तरह के पैकेज भी दिखाती है। इसमें टावर लगवाने पर 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का मासिक भुगतान करने का वादा किया जाता है। अगर आपको इस तरह का मैसेज या फिर वेबसाइट नजर आती है तो ध्यान रखें यह पूरी तरह से एक स्कैम है। सरकारी कंपनी इस तरह का कोई दावा नहीं करती। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB में भी हुआ प्राइस कट, 200MP वाले फोन की 26% गिर गई कीमत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement