अगर आप अपने घर मोबाइल टॉवर इंस्टाल करा कर कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपने कई सारे घरों की छत पर मोबाइल टॉवर लगे हुए देखा होगा। अगर आप सरकारी कंपनी बीएसएनएल का टॉवर घर की छत पर लगवाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। बीएसएनएल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट जारी करके अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक खास जानकारी शेयर की गई है।
आपको बता दें कि जब भी कोई टेलिकॉम कंपनी किसी की जगह पर कोई मोबाइल टावर इंस्टाल करती है तो उसके बदले कंपनी उस व्यक्ति को कुछ मंथली फीस भी देती है। कई लोग इसे बिजनेस के तौर पर भी लेते हैं। हालांकि अब सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने घर की छत पर टॉवर इंस्टालेशन को लेकर अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी चेतावनी जारी की है।
दरअसल इस समय एक नकली वेबसाइट है जो सरकारी कंपनी BSNL के नाम का इस्तेमाल कर रही है। यह वेबसाइट लोगों से टॉवर इंस्टालेशन का झूठा वादा करके लोगों को धोखा दे रही है। वेबसाइट में कहा जा रहा है कि वह उनके घर पर टॉवर लगाएंगे और इससे उनकी मोटी कमाई होगी।
BSNL ने जारी की चेतावनी
इस नकली वेबसाइट का नाम https://bsnltowersite.in/ है। इस वेबसाइट को लेकर अब सरकारी कंपनी ने अलर्ट जारी कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह वेबसाइट लोगों को धोखा दे रही है। वेबसाइट लोगों को टॉवर्स लगाने के बदले मोटी कमाई का वादा कर रही है लेकिन इनका असली मकसद लोगों की निजी जानाकरी को चुराना और फिर उन्हें धोखा देना है।
BSNL की तरफ से इस नकली वेबसाइट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। BSNL ने एक्स पर पोस्ट करके अपने करोड़ों ग्राहकों को इस वेबसाइट से किए जाने वाले दावे से सावधान रहने की सलाह दी गई है। कंपनी ने कहा कि यह वेबसाइट उनकी नहीं है।
वेबसाइट मोटी कमाई का वादा करती है
आपको बता दें कि https://bsnltowersite.in/ मोबाइल यूजर्स से ग्रामीण, अर्ध शहरी और शहरी क्षेत्रों में टॉवर इंस्टालेशन के तीन तरह के पैकेज भी दिखाती है। इसमें टावर लगवाने पर 25,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का मासिक भुगतान करने का वादा किया जाता है। अगर आपको इस तरह का मैसेज या फिर वेबसाइट नजर आती है तो ध्यान रखें यह पूरी तरह से एक स्कैम है। सरकारी कंपनी इस तरह का कोई दावा नहीं करती।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 Ultra 256GB में भी हुआ प्राइस कट, 200MP वाले फोन की 26% गिर गई कीमत