Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL लाया बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 90 दिन तक मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

BSNL लाया बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, 90 दिन तक मिलेगी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

BSNL ने देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को लिए बिना डेटा वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। अब मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज प्लान में डेटा के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 10, 2025 20:47 IST, Updated : Jan 10, 2025 20:47 IST
BSNL, BSNL Offer, BSNL Cheapest Plan, BSNL Rs 439 Plan, BSNL 439 Plan Offer, BSNL Voice Calling Plan
Image Source : फाइल फोटो BSNL ने देशभर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को महंगे रिचार्ज प्लान्स से दिला दी राहत।

BSNL Plan without data benefits: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बार फिर से बड़ा धमाका कर दिया है। BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी डिमांड मोबाइल यूजर्स सभी कंपनियों से पिछले काफी समय से कर रहे थे। बीएसएनएल ने अब अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बिना डेटा वाला वॉयस कॉलिंग प्लान पेश किया है। मतलब इस प्लान में आपको इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलेगी। 

देश भर के करोड़ों मोबाइल यूजर्स जियो, एयटेल और वीआई से पिछले काफी समय से ऐसे रिचार्ज प्लान्स की डिमांड कर रहे थे जिसमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिले। दरअसल लाखों में ऐसे यूजर्स हैं जो इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन, उन्हें रिचार्ज प्लान्स में डेटा का भी पैसा देना पड़ता है। अब बीएसएनएल ने ऐसे यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है।

BSNL लाया वॉयस कॉलिंग प्लान 

आपको बता दें कि बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए 439 रुपये का सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी का यह नया प्रीपेड प्लान करोड़ों यूजर्स को महंगे प्लान्स से राहत देने वाला है। बीएसएनएल का यह बिना डेटा वाला प्लान ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देता है। इसमें कंपनी ग्राहकों को लंबी वैलिडिटी भी ऑफर करती है। आएइ आपको इस प्लान की डिटेल जानकारी देते है। 

BSNL ने दे दी बड़ी राहत

भारत संचार निगम लिमिटेड की तरफ से करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए 439 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर लॉन्च किया गया है। यह रिचार्ज प्लान्स उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है जिन्हें इंटरनेट डेटा की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। प्लान ग्राहकों को 90 दिन की लंबी वैलिडिटी भी ऑफर करता है। मतलब अब आप 450 रुपये से भी कम कीमत में 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 

इस STV रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग के साथ फ्री एसएमएस भी देती है। इसमें आपको 300 एसएमएस दिए जाते हैं। अगर आप अपने फोन में BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं और कम दाम में लंबी वैलिडिटी तक सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो अब आपके पास एक बेहतरीन रिचार्ज प्लान मौजूद है। 

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone 13 हो गया इतना सस्ता, 20,000 में खरीदने का है शानदार मौका

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement