BSNL ने इस साल के मोबाइल टैरिफ की लिस्ट जारी कर दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने रिचार्ज प्लान की दरें तो नहीं बढ़ाई है, लेकिन कंपनी ने कई नए प्लान की घोषणा कर दी है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में लंबी वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बीएसएनएल ने ऐसे ही 90 दिन वाले एक सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को डेली 2 रुपये से भी कम खर्च में लंबी वैलिडिटी, कॉलिंग और डेटा ऑफर किया जा रहा है।
BSNL के वेस्ट बंगाल टेलीकॉम सर्किल ने 1 जनवरी 2025 से नए मोबाइल टैरिफ की घोषणा की है। बीएसएनएल पश्चिम बंगाल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से प्रीपेड और पोस्टपेड टैरिफ की लिस्ट शेयर की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के कई रिचार्ज प्लान देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में एक जैसे होते हैं। ऐसे में किसी अन्य टेलीकॉम सर्किल में भी आपको ये बेनिफिट्स मिल सकते हैं।
BSNL का 90 दिन वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड के पश्चिम बंगाल टेलीकॉम सर्किल के लिए लाए गए इस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को महज 201 रुपये का खर्च आता है यानी डेली महज 2 रुपये के करीब खर्च करके इस प्लान का लाभ लिया जा सकता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है।
कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉलिंग के लिए 300 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में कुल 6GB डेटा और 99 फ्री SMS का लाभ मिलता है। बीएसएनएल ने अपने इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है, जो GP2 यानी ग्रेस पीरियड 2 में है। ये वो यूजर्स हैं, जिनके सिम की वैलिडिटी एक्सपायर होने के 8 से लेकर 165 दिन हो गए हैं।
रेगुलर यूजर्स के लिए BSNL का 90 दिन वाला प्लान 411 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। यह प्लान डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS के साथ आता है।
यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24+ की 32% गिरी कीमत, अब तक के सबसे कम Price में खरीदने का मौका