Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Mobile Plan Offer : 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, हर रोज 3 GB डेटा... कंपनियों के इन प्लान्स से मोबाइल यूजर्स की मौज

Mobile Plan Offer : 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, हर रोज 3 GB डेटा... कंपनियों के इन प्लान्स से मोबाइल यूजर्स की मौज

रिलायंस जियो और बीएसएनएल अपने 2999 रुपये वाले मोबाइल प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहे हैं। बीएसएनएल 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। वहीं, रिलायंस जियो 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 17, 2023 12:08 IST, Updated : Dec 17, 2023 12:08 IST
मोबाइल प्लान ऑफर
Image Source : FILE मोबाइल प्लान ऑफर

अगर आपको कंपनी कुछ एक्स्ट्रा दिनों की वैलिडिटी के साथ मोबाइल प्लान ऑफर करे तो कैसा रहे। स्मार्टफोन यूजर्स की मौज हो जाएगी। टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए-नए प्लान्स लेकर आती हैं। इन प्लान्स में ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स ऑफर किये जाते हैं। इनमें कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं, जिनमें आपको कुछ दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी दी जाती है। जिससे आप उसी दाम में अधिक दिनों तक सेवाओं का आनंद ले सकते हैं। बीएसएनएल अपने 2999 रुपये के प्लान में हर रोज 3 जीबी डेटा के साथ 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा है। आइए ऐसे ही कुछ मोबाइल प्लान्स के बारे में जानते हैं।

यहां मिलेगी 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

इन दिनों बीएसएनएल (BSNL) का 2999 रुपये वाला प्लान लोगों को खूब भा रहा है। यह प्लान 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी ऑफर में 30 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। इससे बीएसएनएल का यह प्लान 395 दिनों तक चलेगा। यानी पूरे 13 महीने तक आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में आपको हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आपकी डेटा खपत ज्यादा है और आप लंबी अवधि का मोबाइल प्लान लेना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर किसी दिन डेटा लिमिट खत्म हो गई तो भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन स्पीड घट कर 40Kbps की हो जाएगी। इसके अलावा आपको प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। ग्राहक 1 मार्च 2024 तक इस प्लान को खरीद सकते हैं।

जियो भी ऑफर कर रहा एक्स्ट्रा वैलिडिटी

 

रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। यह ऑफर जियो (Jio) के 2999 रुपये वाले प्लान में मिल रहा है। जियो का यह प्लान 365 दिन के लिए साथ आता है। लेकिन कंपनी ऑफर में 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है। इस प्लान में आपको हर रोज 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, एलिजिबल यूजर्स को जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा।

वोडाफोन-आइडिया दे रहा यह ऑफर

वोडाफोन-आइडिया के 2999 रुपये वाले मोबाइल प्लान की बात करें, तो इसमें आपको 850 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी एक साल यानी 365 दिन की है। इस प्लान में प्रतिदिन के हिसाब से डेटा लिमिट नहीं है। यानी आप कभी भी यह डेटा खर्च कर सकते हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल अपने 2999 रुपये वाले मोबाइल प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail