Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL ने लाखों यूजर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, मिलने लगी सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी

BSNL ने लाखों यूजर्स को दिया दिवाली गिफ्ट, मिलने लगी सुपरफास्ट 4G कनेक्टिविटी

BSNL ने अपनी 4G सर्विस को कमर्शियल लॉन्च करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। कंपनी ने अपने लाखों यूजर्स को दिवाली के मौके पर बड़ा गिफ्ट दे दिया है। बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने 41,000 नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: October 30, 2024 18:24 IST
BSNL 4G- India TV Hindi
Image Source : FILE BSNL 4G

BSNL ने यूजर्स को दिवाली के मौके पर दोहरी खुशी दी है। कंपनी ने हाल ही में अपना लोगो और स्लोगन बदला है। साथ ही, कंपनी ने 7 नई सर्विस लॉन्च की है, जिसका फायदा कंपनी के लाखों यूजर्स को मिलेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी देने के लिए पूरे देश में 41,000 नए 4G मोबाइल टावर लगा दिए हैं। अगले साल जून तक कंपनी का लक्ष्य 1 लाख 4G मोबाइल टावर लगाने का है।

41000 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह जानकारी शेयर की है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एक और माइलस्टोन पूरा हो गया है। 41,000 4G साइट्स ऑन एयर हो गया है। कंपनी पूरे भारत में 4G कवरेज को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम कर रही है ताकि यूजर्स को कम खर्च में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। BSNL के 4G मोबाइल टावर की खास बात यह है कि इसमें लगने वाले सभी इक्विपमेंट्स और डिवाइस स्वदेशी तकनीक से बने हैं और भारत में ही बनाए गए हैं।

1 लाख टावर लगाने का लक्ष्य

पिछले दिनों संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि BSNL की 4G/5G सर्विस अगले साल जून में लॉन्च होगी। कंपनी इसके लिए 1 लाख मेड इन इंडिया मोबाइल टॉवर लगा रही है। सरकार ने इस साल के बजट में BSNL और MTNL को रिवाइव करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड अलोकेट किया है। इस फंड का इस्तेमाल सरकारी दूरसंचार कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए किया जाएगा।

दिवाली पर दोहरी खुशी

जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vi (Vodafone-Idea) के मोबाइल प्लान महंगे होने के बाद से लाखों यूजर्स ने BSNL की तरफ रूख किया है। कंपनी ने जुलाई और अगस्त के महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं। वहीं, निजी कंपनियों के यूजर्स कम हुए हैं। BSNL ने पिछले दिनों यूजर्स को दोहरी खुशी देते हुए कहा है कि कंपनी निकट भविष्य में रिचार्ज प्लान महंगा नहीं करेगी। कंपनी का मुख्य फोकस नेटवर्क एक्सपेंशन और ज्यादा यूजर्स जोड़ने पर रहेगा।

यह भी पढ़ें - Google को बड़ा झटका, 15 साल चले मुकदमे में लगा 26000 करोड़ का जुर्माना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement