टेलीकॉम सेक्टर में जब भी सस्ते रिचार्ज प्लान की बात होती है तो BSNL का नाम जरूर लिया जाता है। BSNL अपने यूजर्स को हमेशा ही सस्ते रिचार्ज प्लान्स में धमाकेदार बेनेफिट्स देती है। कंपनी सिर्फ प्रीपेड या फिर पोस्टपेड में ही नहीं बल्कि अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस में भी जबरदस्त ऑफर लेकर आती है। अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो आपके लिए BSNL का एक सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है।
कई बार हमारे पास इंटरनेट की खपत इतनी ज्यादा हो जाती है कि प्रीपेड प्लान में मिलने वाले डेली डेटा लिमिट से काम नहीं चल पाता। ऐसे में ब्रॉबैंड कनेक्शन लेना ही एक बेहतर ऑप्शन है। आज हम आपको BSNL के कुछ ऐसे किफायती प्लान्स बताते हैं जिसमें आपको 1000GB तक इंटरनेट डेटा मिलता है। BSNL के सबसे किफायती और सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 329 रुपये से होती है।
BSNL का 329 रुपये का प्लान
BSNL अपने इस सस्ते प्लान में कई सारे ऑफर्स ग्राहकों को देती है। 329 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है। इस प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी में 1000GB डाटा मिलता है। इसमें आप 20Mbps की स्पीड के नेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। 1000GB डाटा खत्म होने के बाद आप 4Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
BSNL का 399 रुपये वाला प्लान
BSNL का 1000GB डाटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान की लिस्ट में दूसरा रिचार्ज प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है। इसमें भी यूजर्स को पूरे 1000GB डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स 30 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे हालांकि आपको स्पीड धीमी मिलेगी।
BSNL का 799 रुपये का प्लान
BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 1 महीने के लिए 1000GB डाटा मिलता है। इसमें ग्राहक 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप 1000GB डेटा खत्म कर लेते है तो आप इसके बाद 5 Mbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- इंस्टाग्राम में आया नया फीचर, अब रील्स को सिर्फ Close Friends के लिए कर सकेंगे शेयर