जहां कुछ दिनों पहले तक सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जियो की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं अब BSNL सुर्खियों पर है। जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से BSNL नए नए ऑफर्स ला रहा है। निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद बीएसएनएल ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है। कंपनी ने कई सारे सस्ते प्लान्स को लिस्ट में जोड़ा है। आज हम आपको BSNL का एक ऐसा किफायती प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 105 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।
आपको बता दें कि महंगे रिचार्ज से बचने के लिए लोग अब बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट होने लगे हैं। पिछले एक महीने में लाखों लोगों ने BSNL में अपना सिम पोर्ट किया है। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने अब एक धमाकेदार प्लान पेश किया है जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ साथ डेटा की टेंशन भी खत्म हो गई है। आइए आपको बीएसएनएल के इस लेटेस्ट प्लान के बारे में डिटेल से बताते हैं।
कम दाम में मिलेंगे जबरदस्त फायदे
BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 666 रुपये में आता है। इस प्लान में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 105 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। आप 105 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ साथ आपको इस प्लान में डेली 100 SMS भी मिलते हैं।
इन लोगों के लिए फायदे की डील
BSNL के इस 666 रुपये के प्लान में कंपनी कुल 210GB हाई स्पीड 4G डेटा ऑफर करती है। आप हर दिन 2GB तक इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि 2GB की डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको 40kbps की डेटा स्पीड मिलेगी। यह प्लान उन लोगों के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है जिन्हें लंबी वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग के साथ साथ अधिक डेटा चाहिए। यह बीएसएनएल का एक ऐसा प्लान है जिसमें यूजर्स की सभी जरूरतें पूरी हो जाती है।