BSNL पिछले कुछ समय से अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहा है। इस ऑफर का फायदा भारत संचार निगम लिमिटेड के करोड़ों यूजर्स को मिल रहा है। बीएसएनएल साथ ही साथ अपने नेटवर्क एक्सपेंशन पर भी ध्यान दे रहा है। कंपनी ने हाल ही में लगभग 51 हजार नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। कंपनी ने मोबाइल के साथ-साथ ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए भी जबरदस्त ऑफर पेश किया है।
3 महीने वाला नया प्लान
BSNL ने अपने इंटरनेट यूजर्स के लिए 999 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को तीन महीने तक इंटरनेट सर्विस मिलेगी। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को कुल 3600GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसमें यूजर्स को हर महीने 1200GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही, पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 25Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा मुहैया कराया जा रहा है।
1200GB की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की है। यूजर्स BSNL के सेल्फ केयर ऐप, वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर 1800-4444 पर कॉल करके इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
BSNL IFTV
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने देश की पहली फाइबर बेस्ड इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस की घोषणा की है। ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री में बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। BSNL ने इस सर्विस को पहले मध्यप्रदेश और तेलांगाना में लॉन्च किया था। अब इसे पंजाब टेलीकॉम सर्विस के यूजर्स के लिए पेश किया है। जल्द ही कंपनी इसे पूरे भारत के भारत फाइबर यूजर्स के लिए शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Tecno ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, Samsung, Motorola के उड़े होश