Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस

BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। BSNL 5G का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कंपनी ने राष्ट्रीय राजधानी के 1876 जगहों पर 5G सर्विस को शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने टेंडर भी जारी कर दिए हैं। टेंडर के लिए बोली 22 नवंबर तक लगेगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Nov 07, 2024 12:32 IST, Updated : Nov 07, 2024 12:36 IST
BSNL 5G, BSNL 5G Launch, BSNL 5G Plan, BSNL 5G Recharge Plan, BSNL 5G Network, BSNL News- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल जल्द लॉन्च करेगा 5G सर्विस।

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए धमाकेदार खबर है। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी राहद दे दी है। हाई स्पीड इंटरनेट डेटा कनेक्टिविटी का इंतजार कर रहे BSNL यूजर्स का अब इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल बीएसएनएल की तरफ से 5G नेटवर्क को तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है। कंपनी जल्द ही 5G टॉवर्स के इंस्टालेशन का काम शुरू कर देगी। 

BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ से 1876 साइट लगाने की घोषणा की गई है। BSNL ने 5G टॉवर्स के लिए टेंडर का काम भी शुरू कर दिया है। 5G टॉवर्क के लिए जारी टेंडर के लिए बोलियां 22 नवंबर तक जमा की जाएंगी। टेंडर लेने के लिए कंपनी के पास 50 लाख रुपये की राशि जमा करना होगा। 

इस दिन शुरू हो सकती है BSNL 5G सर्विस

आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरफ से सबसे पहले 5G सर्विस को देश की राजधानी दिल्ली में लागू किया जाएगा। दिल्ली सर्कल में हाई स्पीड 5G इंटरनेट की सर्विस को शुरू करने के लिए कंपनी ने OEMs को इनवाइट करने का ऐलान जारी किया है। दिल्ली सर्कल में दो तरह के 5G प्राइवडर्स होंगे जिसमें प्राइमरी 5G-एज-ए-सर्विस प्रोवाइडर और एक सेकेंड्री 5GaaSP होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएनएल अगले साल मकर संक्रांति तक 5G सर्विस को शुरू कर सकती है। 

BSNL 5G नेटवर्क में मिलेगी धांसू वीडियो-आडियो क्वालिटी

BSNL 5G कोर नेटवर्क को स्टार्टिंग फेज में 1 लाख ग्राहकों तक सपोर्ट दिया जाएगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपनी 5G सर्विस के साथ ग्राहकों को मोबाइल ब्रॉडबैंड, वाइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, डेटा और अल्ट्रा रियालबल लो लेटेंसी कम्यूनिकेशंस जैसी सर्विस प्रदान करेगी। बताया जा रहा है कि BSNL 5G के साथ कम दाम में आपको बिना किसी लैग के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी। 

इन जगहों पर सबसे पहले मिलेगी 5G कनेक्टिविटी

BSNL 5G सर्विस को शुरू करने के लिए 3.5 गीगाहर्ट्ज मिड-बैंड की मदद लेगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी सबसे पहले दिल्ली के मिन्टो रोड, चाणक्यपुरी के साथ साथ कनॉट प्लेस में 5G सर्विस को लाइव करेगी। आपको बता दें कि कंपनी इस ने 4G सर्विस को शुरू करने के लिए बीएसएनएल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीआई लिमिटेड के साथ करीब 19000 करोड़ रुपये की साझेदारी की है। बीएसएनएल ने अपने 4G टॉवर्स को इस तरह से डिजाइन किया है कि बाद में इन्हें 5G में कनवर्ट किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Samsung और OnePlus की बादशाहत खत्म करने आ रहा है iQOO 13, इंडिया लॉन्च हुआ कंफर्म

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement