Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL 5G का इंतजार खत्म, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब शुरू होगी सर्विस

BSNL 5G का इंतजार खत्म, केंद्रीय मंत्री ने बताया कब शुरू होगी सर्विस

BSNL 5G सर्विस का इंतजार करने वालों के लिए गुड न्यूज है। केंद्रीय संचार मंत्री ने बीएसएनएल की 5जी सर्विस को शुरू करने को लेकर टाइमलाइन शेयर की है। जल्द ही यूजर्स को बीएसएनएल की 5जी सर्विस मिल सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 24, 2025 14:23 IST, Updated : Mar 24, 2025 14:23 IST
BSNL 5G Service
Image Source : FILE बीएसएनएल 5जी सर्विस

BSNL 5G सर्विस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी की 5G सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट आया है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल की 5जी सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। बीएसएनल की 4G सर्विस के लिए पूरे देश में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी अपना नेटवर्क एक्सपेंड करने के लिए अब तक 75 हजार से ज्यादा नए 4G टावर को लाइव कर दिया है। अगले एक-दो महीने में 1 लाख 4G टावर लगा दिए जाएंगे, जिसके बाद बीएसएनएल की 5G सर्विस को रोल आउट करने की तैयारी की जाएगी।

जून में BSNL 5G सर्विस?

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंफर्म किया है कि मई-जून 2025 तक बीएसएनएल के सभी 1 लाख 4G साइट्स ऑपरेशनल हो जाएंगे। इसके बाद 4G से 5G में ट्रांजिशन शुरू किया जाएगा, जिसकी जून में शुरू होने की संभावना है। DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से केंद्रीय मंत्री का यह स्टेटमेंट शेयर किया है। आपको बता दें पिछले साल सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को रिवाइव करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट का आवंटन किया था।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क को अपग्रेड करने के लिए इस राशि का आवंटन किया गया। BSNL के नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिन टेलीकॉम सर्किल में BSNL की 3G सर्विस है उसमें 3G को फेज आउट किया जा रहा है, ताकि स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4G और 5G सर्विस के लिए किया जा सके। भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सर्विस देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। कंपनी अपनी 4G सर्विस को एक्सपेंड करने के लिए हर जगह 4G मोबाइल टावर लगाने का काम कर रही है। नेटवर्क बेहतर होने के बाद निजी टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स BSNL में स्विच कर सकते हैं।

बढ़ सकते हैं यूजर्स

पिछले साल जुलाई में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद BSNL में लाखों यूजर्स ने अपना नंबर पोर्ट कराया था। पिछले साल जुलाई से लेकर सितंबर के बीच हर महीने लाखों यूजर्स BSNL में शिफ्ट हुए थे। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले बेहद सस्ते हैं और कंपनी इसे अभी महंगा भी नहीं करेगी। नेटवर्क बेहतर होने के बाद BSNL के यूजर्स की संख्यां में तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 बेचकर बुरा फंसा Apple, फर्जीवाड़े का केस दर्ज, बढ़ी मुश्किल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement