
BSNL ने एक और सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपना 54 दिन वाला रिचार्ज पेश किया है, जिसमें यूजर्स को कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS जैसे लाभ मिलते हैं। BSNL का यह प्लान निजी कंपनियों के 56 दिन वाले प्लान के मुकाबले आधी कीमत में आता है। इसके अलावा भारत संचार निगम लिमिटेड के हर मोबाइल प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को फ्री में BiTV का एक्सेस मिलेगा। इसमें यूजर्स 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकते हैं।
54 दिन वाला सस्ता प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस 54 दिन वाले सस्ते रिचार्ज प्लान की घोषणा की है। टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान महज 347 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा फ्री नेशनल रोमिंग भी ऑफर किया जाएगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह यूजर्स को कुल 108GB डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही, इसमें यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। बीएसएनएल ने हाल ही में 75,000 नए 4G मोबाइल टावर लगाए हैं, जिनकी मदद से सरकारी टेलीकॉम कंपनी की नेटवर्क कनेक्टिविटी पहले के मुकाबले बेहतर हो गई है। सरकारी कंपनी आने वाले कुछ सप्ताह में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी।
BSNL इस साल पूरे भारत में अपनी 4G सर्विस को लॉन्च कर देगा। साथ ही, कंपनी 5G की भी टेस्टिंग करने की तैयारी में है। जल्द ही सरकारी टेलीकॉम कंपनी की 4G और 5G सर्विस यूजर्स को मिलने लगेगी। यही नहीं, भारत संचार निगम लिमिटेड सैटेलाइट नेटवर्क पर भी काम कर रहा है। इसमें यूजर्स को डायरेक्ट मोबाइल फोन में सैटेलाइट नेटवर्क मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Oppo ने सस्ते में लॉन्च किया 6500mAh बैटरी वाला Waterproof फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स