Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के 5000GB डेटा वाले प्लान की आंधी, 200 Mbps की तूफानी स्पीड से चलेगा इंटरनेट

BSNL के 5000GB डेटा वाले प्लान की आंधी, 200 Mbps की तूफानी स्पीड से चलेगा इंटरनेट

BSNL ने 5000GB डेटा वाला नया प्लान उतारा है, जिसमें यूजर्स को 200 Mbps की तूफानी स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा कई और बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 02, 2025 20:16 IST, Updated : Apr 02, 2025 20:16 IST
BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE बीएसएनएल प्लान

BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों को चौंका दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स के लिए 5000GB डेटा वाला प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 200 Mbps की तूफानी स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने वाला है। वहीं, कंपनी पूरे देश में 1 लाख नए 4G टावर लगाने का काम पूरा करने वाली है। इनमें से 80 हजार से ज्यादा टावर लगा दिए गए हैं। कंपनी के CEO ने पिछले दिनों कंफर्म किया है कि BSNL की 5G सर्विस को जल्द पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा। 

BSNL का नया प्लान

मोबाइल सर्विस के अलावा बीएसएनएल भारत में ब्रॉडबैंड सर्विस भी मुहैया करा रही है। BSNL ने Bharat Fiber ब्रॉडबैंड में यह प्लान उतारा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है। बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड सर्विस यूजर्स को 200 Mbps की सुपरफास्ट स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराएगा। इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने में 5000GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 4 Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलेगा।

BSNL का भारत फाइबर प्लान 999 रुपये में आता है। इस प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ देती है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को अपने Wi-Fi राउटर के साथ फोन को कनेक्ट करना होगा। बीएसएनएल अपने हर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ IFTV यानी इंटरनेट प्रोटोकॉल बेस्ड टीवी सर्विस भी ऑफर करता है। यूजर्स को इस प्लान के साथ IFTV का भी लाभ मिलेगा, जिसमें यूजर्स 450 से ज्यादा लाइट टीवी चैनल को फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।

BSNL का यह ब्रॉडबैंड प्लान खास तौर पर क्रिकेट सीजन में पेश किया गया है। इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL का 18वां सीजन आयोजित किया जा रहा है। इस  प्लान के साथ यूजर्स इस सीजन के सभी मैच अपने टीवी, मोबाइल आदि पर देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें - 10 अप्रैल को Vivo लॉन्च करेगा वाटरप्रूफ फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा, 5600mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement