Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL ने एक और प्लान से उड़ाए Jio-Airtel के होश, ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 5000GB डेटा

BSNL ने एक और प्लान से उड़ाए Jio-Airtel के होश, ग्राहकों को हर महीने मिलेगा 5000GB डेटा

BSNL ने अपने एक और प्लान से Jio-Airtel की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें ग्राहकों को 5000GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को सस्ते प्लान में भरपूर डेटा के साथ साथ फ्री ओटीटी प्लान्स भी दे रही है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Dec 21, 2024 14:57 IST, Updated : Dec 21, 2024 14:57 IST
BSNL, BSNL Offer, BSNL Recharge, bsnl data plan, bsnl broadband plan, free ott subscription
Image Source : फाइल फोटो बीएसएनएल ने सस्ते प्लान ने जियो, एयरटेल की बढ़ा दी टेंशन।

आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन और इंटरनेट एक जरूरी चीज बन चुके हैं। इंटरनेट का उपयोग अब इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि कुछ घंटे भी इसके बिना रह पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। कॉलिंग चैटिंग से लेकर शॉपिंग, एजूकेशन और एंटरटेनमें न जाने कितने कामों में इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। खपत ज्यादा होने की वजह से कई बार मोबाइल प्लान में मिलने वाला डेटा भी कम पड़ जाता है। आज हम आपको एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें ग्राहकों को हर महीने 5000GB डेटा मिलता है। 

BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से जियो एयटेल को बड़ा शॉक दिया है। दरअसल कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसमें एक महीने में 5000GB डेटा का ऑफर दिया जा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने इस प्लान से एक बार फिर से जियो और एयरटेल जैसी निजी कंपनियों को बड़ा झटका दे दिया है। 

BSNL ने Jio-Airtel को दिया बड़ा झटका

BSNL के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह एक ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL Broadband Plan) का हिस्सा है। अगर आप बार बार मोबाइल डेटा के खत्म होने से परेशान हो चुके हैं तो आप ब्रॉडबैंड की तरफ जा सकते हैं। ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आप कम खर्च में हाई स्पीड अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते  हैं।  अगर आप हर दिन 100GB से ज्यादा भी डेटा इस्तेमाल करते हैं तो भी आप पैक में मिलने वाले डेटा को पूरी तरह से खत्म नहीं कर पाएंगे। 

इस प्लान ने ग्राहकों की टेंशन की दूर

BSNL के पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए कई तरह के सस्ते और महंगे प्लान्स मौजूद है। आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं। बीएसएनएल के जिस प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं उसकी मंथली कीमत 2799 रुपये है। इस कीमत में यह कई तरह के शानदार ऑफर्स दे रहा है। 

BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में आपको 300Mbps की धमाकेदार स्पीड मिलती है। मतलब आप बिना किसी टेंशन के हैवी टास्क वाला काम आसानी से कर सकते हैं। आपको इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। अगर आप 5000GB डेटा इस्तेमाल भी कर लेते हैं तो इसके बाद आप 30Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Free Ott का सब्सक्रिप्शन

जियो एयरटेल की टेंशन बढ़ाने वाले बीएसएनएल के इस ब्रॉडबैंड प्लान में शानदार OTT बेनिफिट्स भी मिलते हैं। कंपनी इसमें ग्राहकों को डिज्नी प्लस हॉटस्टार, लायंस गेट, वूट ऐप, सोनी लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, हंगामा के साथ-साथ शेमारू मी और यप टीवी समेंत कई सारे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। मतलब BSNL आपको अनलिमिटेड डेटा तो दे ही रहा है साथ में ओटीटी का अलग खर्च भी बचा रहा है। 

यह भी पढ़ें- TRAI ने तैयार किया नया फ्रेमवर्क, Spam Messages की खत्म होगी बड़ी टेंशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement