जहां एक तरफ निजी टेलिकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान्स महंगा करके लोगों की टेंशन बढ़ा रही हैं वहीं सरकारी कंपनी बीएसएनएल लोगों को राहत देते हुए दिख रही है। बीएसएनएल अभी भी अपने पुराने दाम पर ही ग्राहकों को रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही हैं। बीएसएनएल अपने ग्राहकों को टेलिकॉम सेक्टर में सबसे किफायती प्लान्स ऑफर करती है। बीएसएनएल की लिस्ट में आपको 100 रुपये से कम के भी प्लान्स मिल जाते हैं।
आपको बता दें कि जहां निजी टेलिकॉम कंपनियां 28 दिन की वैलिडिटी के लिए भी 200 रुपये तका रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं वहीं बीएसएनएल 100 रुपये से कम कीमत में ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। अगर आप अपने फोन में BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको 5 ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से कम की है।
BSNL का 97 रुपये वाला प्लान
BSNL की लिस्ट में 97 रुपये का रिचार्ज प्लान भी मिलता है। इस सस्ते रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। प्लान में आपको 15 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है इस हिसाब से आपको कुल 30GB डेटा मिल जाता है। आप 15 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 40Kbps की स्पीड से डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
BSNL का 98 रुपये वाला प्लान
BSNL के 98 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको 18 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में भी आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। मतलब आप 18 दिन में कुल 36GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी आपको डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40Kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी।
BSNL का 58 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल की लिस्ट में आपको 58 रुपये का सस्ता रिचार्ज प्लान मिल जाता है। जियो या फिर दूसरी किसी टेलिकॉम कंपनी के पास इस तरह का प्लान नहीं है। BSNL के इस प्लान में आपको 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको डेलि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 40kbps की स्पीड मिलेगी।
BSNL का 94 रुपये का प्लान
अगर आप अधिक इंटरनेट डेटा चाहते हैं तो आप बीएसएनएल के 94 रुपये वाले प्लान की तरफ जा सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान की सबसे बड़ी खास बात इसकी वैलिडिटी है। इस प्लान में आपको कंपनी पूरे 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली 3GB डेटा मिलता है। मतलब आप 30 दिनों में कुल 90GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स दिए जाते हैं।
BSNL का 87 रुपये का प्लान
BSNL की लिस्ट में 87 रुपये का रिचार्ज प्लान का भी ऑप्शन मिलता है। कंपनी ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको डेली 1GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है इस तरह आप प्लान में कुल 14GB डेटा मिलता है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा देती है। इस प्लान में आपको Hardy मोबाइल गेम्स की सर्विस भी मिलती है।
यह भी पढ़ें- iPhone 15 128GB और 256GB की कीमत फिर से गिरी, Amazon के ऑफर्स से हुई बल्ले-बल्ले