BSNL 4G सर्विस का इंतजार खत्म हो गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी पूरे देश में सुपरफास्ट कनेक्टिविटी देने के लिए मोबाइल टावर को अपग्रेड करने में लगी है। बीएसएनएल ने देश के 15 हजार से ज्यादा मोबाइल साइट्स पर 4G टावर इंस्टॉल कर दिए हैं। कंपनी जल्द ही पूरे देश में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च करने वाली है। यही नहीं, निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL ने 5G की भी टेस्टिंग शुरू कर दी है। कंपनी यूजर्स को 5G रेडी सिम कार्ड उपलब्ध करा रही है।
15 हजार से ज्यादा 4G साइट हुए लाइव
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से कंफर्म किया है कि 15 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल साइट्स का काम पूरा कर लिया गया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में कहा है कि आत्मनिर्भर भारत इनिशिएटिव के तहत 15 हजार से ज्यादा 4G साइट्स को तैयार कर लिया गया है, जो पूरे भारत में सीमलेस कनेक्टिविटी मुहैया कराएंगे। भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सर्विस की खास बात यह है कि इसमें पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इन मोबाइल टावर में भारत में बने इक्वीपमेंट्स लगाए गए हैं।
5G की टेस्टिंग शुरू
भारत संचार निगम लिमिटेड 4G सर्विस लॉन्च करने के साथ-साथ 5G की भी टेस्टिंग शुरू कर चुका है। पिछले दिनों केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड बीएसएनल के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद से देश के करोड़ों यूजर्स को BSNL की 5G सर्विस का इंतजार है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने नए यूजर्स को 5G रेडी सिम कार्ड देना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में सरकारी टेलीकॉम कंपनी की 5G सेवा भी शुरू की जा सकती है। बीएसएनएल की 5G सर्विस को फिलहाल C-DoT कैम्पस में टेस्ट किया जा रहा है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे देश के कई शहरों में टेस्ट किया जाएगा।
केन्द्र सरकार ने BSNL को फिर से रिवाइव करने के लिए इस साल बजट में 83 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम अलॉट की है। इस बजट का इस्तेमाल बीएसएनएल के नेटवर्क को अपग्रेड करने से लेकर सर्विस क्वालिटी को सुधारने के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - RBI की नई AFA टेक्नोलॉजी बैंकिग फ्रॉड पर लगाएगी पूर्ण विराम? जानें कैसे करेगी काम