![BANL, BSNL Offer, BSNL Recharge, BSNL 4G, BSNL 4G Update, BSNL Offer, BSNL 4G Launch, BSNL 4G Launch](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
हाल ही में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं। निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद अब BSNL लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है। BSNL अपने ग्राहकों को और फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। BSNL की तरफ से एक नई सर्विस को शुरू कर दिया गया है।
BSNL ने लाखों करोड़ों ग्राहकों में एक नई उम्मीद जगा दी है। बीएसएनएल अपनी नई सर्विस के माध्यम से ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी देने वाली है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि उसने देशभर में 10 हजार 4G टॉवर को इंस्टॉल कर लिया है। अब कंपनी ने एक नए राज्य में 4G सर्विस को शुरू कर दिया है।
BSNL ने तमिलनाडु के कई शहरों के सिम यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से राज्य में 4G सर्विस को इनेबल कर दिया गया है। अब यहां के यूजर्स अपने स्मार्टफोन में BSNL सिम में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL ने काफी किफायती दाम में तमिलनाडु में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया है।
इन शहरों में शुरू हुई BSNL की 4G सर्विस
- Kolathur
- Nochili
- Thiruvellavoyal
- Pallipet
- Annamalaicheri
- Ponneri
- Athipedu
- LNT Shipyard Kattupalli
- Elavembedu
- Thirupalaivanam
- Minjur
- Srikalikapuram
- Veeranathur
- RK Pet
- Vanganoor
आपको बता दें कि निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद BSNL तेजी से अपना यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश में हैं। कंपनी लगातार यूजर्स को बेहतर सर्विस देन के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स पेश कर रही है। 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बीएसएनएल ने अपने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। तमिलनाडु में 4G सर्विस शुरू होने के साथ ही दूसरे राज्यों के यूजर्स की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश में इन 5 वजहों से AC में लग सकती है भयानक आग, कभी न करें ये बड़ी गलती