BSNL के पास 365 दिन या इससे ज्यादा की वैलिडिटी के कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं। ये रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone-Idea के मुकाबले कम कीमत में आते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी आने वाले समय में अपने रिचार्ज प्लान महंगा नहीं करने वाली है। पिछले तीन महीने में बीएसएनएल ने 65 लाख से ज्यादा नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। वहीं, निजी टेलीकॉम कंपनियों के करोड़ों यूजर्स कम हो गए हैं। BSNL के पास एक ऐसा ही 365 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को 600GB हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलती हैा
BSNL का 365 दिन वाला प्लान
BSNLका यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1,999 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को कंपनी 600GB डेटा ऑफर कर रही है, जिसके लिए कोई लिमिट नहीं लगाई गई है। 600GB खत्म होने के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा कंपनी अपने इस लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान में कई वैल्यू एडेड सर्विस ऑफर कर रही है।
BSNL पूरे भारत में तेजी से 4G नेटवर्क लगा रहा है। कंपनी ने 50 हजार से ज्यादा नए 4G मोबाइल टावर पूरे देश में लगा दिए हैं, जिनमें से 95 प्रतिशत मोबाइल टावर ऑपरेशनल हो गए हैं। कंपनी अगले साल जून तक पूरे देश में एक साथ 4G सर्विस लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी कुल 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाएगी। यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके, इसके लिए उन इलाकों में भी मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं, जहां पहले टेलीकॉम नेटवर्क नहीं था।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी इसके अलावा 5G लॉन्च करने की तैयारी में भी है। इस समय कंपनी भारत में तैयार की गई 5G टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रही है। सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी अगले साल के आखिर या फिर 2026 की शुरुआत में 5G सर्विस भी लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें - Vodafone-Idea के करोड़ों यूजर्स को नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज, लॉन्च हुई AI बेस्ड सर्विस