BSNL ने होली के मौके पर अपने कई रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का वादा किया है। कंपनी ने अब अपने एक और रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड के यूजर्स को अब इस प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा वैलिडिटी मिलेगी। साथ ही यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इससे पहले BSNL ने अपने 395 दिन वाले प्लान में 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी देने का ऐलान किया था।
29 दिन की लंबी वैलिडिटी
BSNL ने अपने X हैंडल से बताया कि यूजर्स को होली ऑफर के तहत 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 29 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को पहले 336 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही थी। होली के मौके पर रिचार्ज कराने वाले यूजर्स को अब इस प्लान में पूरे एक साल यानी 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग और डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा भी ऑफर करती है। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है।
2,399 रुपये वाला प्लान
BSNL के होली ऑफर की बात करें तो कंपनी के 2,399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अब 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। BSNL के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जाता है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई के MTNL टेलीकॉम नेटवर्क में भी फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी।
इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS मिलता है। बीएसएनएल के प्लान में यूजर्स को कुल 850GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दे रही है। साथ में कई OTT ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Google और Qualcomm ने मिलाया हाथ, 8 साल तक Android स्मार्टफोन रहेंगे नए जैसे