Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL की 'आंधी' में उड़ गए Jio, Airtel, Voda, 400 रुपये से कम में दे रहा 150 दिन वाला प्लान

BSNL की 'आंधी' में उड़ गए Jio, Airtel, Voda, 400 रुपये से कम में दे रहा 150 दिन वाला प्लान

BSNL ने एक बार फिर से निजी कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। भारत संचार निगम लिमिटेड 400 रुपये से कम में 150 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। निजी कंपनियों के प्लान महंगा होने से BSNL को बड़ा फायदा पहुंचा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: October 29, 2024 15:08 IST
BSNL- India TV Hindi
Image Source : FILE BSNL Recharge Plan

BSNL ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone Idea की नींद उड़ा दी है। कंपनी अपने 4G नेटवर्क का विस्तार कर रही है और जल्द ही 5G सेवा शुरू करने की भी तैयारी में है। भारत संचार निगम लिमिटेड के पास ऐसे कई सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। जितने में निजी कंपनियां 28 दिन का प्लान ऑफर करती है, उतने में कंपनी 150 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है।

150 दिन वाला रिचार्ज प्लान

BSNL का यह रिचार्ज प्लान 397 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 150 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS जैसे कई बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर रखते हैं।

बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को शुरुआती 30 दिन में पूरे देश में किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। 30 दिन के बाद यूजर्स को 40kbps की स्पीड से इंटरनेट का लाभ मिलता रहेगा। वहीं, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। यह लाभ भी शुरुआती 30 दिन तक मिलेगा।

BSNL 4G सर्विस जल्द होगी शुरू

BSNL की अन्य खबर की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में अपना नया लोगा और स्लोगन जारी किया है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने 24 साल के बाद अपने लोगो और स्लोगन में बदलाव की है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके अलावा 7 नई सर्विस भी लॉन्च की है। BSNL जल्द ही पूरे देश में 4G सर्विस को कमर्शियली लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा अगले साल जून में कंपनी 5G सर्विस को भी पेश कर सकती है। BSNL ने अपने मोबाइल नेटवर्क को बेहतर करने के लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है, जिसमें से 35 हजार से ज्यादा टावर लगाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung के करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ी टेंशन, सरकार ने दी बड़े साइबर अटैक की चेतावनी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement